बरेली : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन इज्जत नगर मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों के संचलन अवधि में बढ़ोतरी की है. पूर्वोत्तर रेलवे ने 8 ट्रेनों के फेरों को बढ़ाया है. पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रेनों के संचलन अवधि में विस्तार किया गया है. इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के नियमों का भी पालन करना होगा.
- बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को चलने वाली 09005 बान्द्रा टर्मिनस-इज्जतनगर द्विसाप्ताहिक विशेष ट्रेन का संचलन 29 जुलाई तक तीन फेरों के लिये बढ़ाया जायेगा.
- इज्जतनगर से प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार को चलने वाली 09006 इज्जतनगर-बान्द्रा टर्मिनस द्विसाप्ताहिक विशेष ट्रेन का संचलन 29 जुलाईतक तीन फेरों के लिये बढ़ाया जायेगा.
- ऊधना से प्रत्येक मंगलवार को चलने वाली 09013 ऊधना-बनारस साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 27 सितम्बर तक नौ फेरों के लिये बढ़ाया जायेगा.
- बनारस से प्रत्येक बुधवार को चलने वाली 09014 बनारस-ऊधना साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 28 सितम्बर तक नौ फेरों के लिये बढ़ाया जायेगा.
- मुम्बई सेंट्रल से बुधवार को चलने वाली 09075 मुम्बई सेंट्रल-काठगोदाम साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 27 जुलाई तक एक फेरे के लिये बढ़ाया जायेगा.
- काठगोदाम से बृहस्पतिवार को चलने वाली 09076 काठगोदाम-मुम्बई सेंट्रल साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 28 जुलाई तक एक फेरे के लिये बढ़ाया जायेगा.
- मुम्बई सेंट्रल से प्रत्येक शनिवार को चलने वाली 09185 मुम्बई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 6, 13, 20 अगस्त एवं 17 व 24 सितम्बर को पांच फेरों के लिये बढ़ाया जायेगा.
ये भी पढ़ें : खतरे में नौनिहालों का जीवन, लापरवाह अभिभावक, अफसर और स्कूल प्रशासन
- कानपुर अनवरगंज से प्रत्येक रविवार को चलने वाली 09186 कानपुर अनवरगंज-मुम्बई सेंट्रल साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 07, 14, 21 अगस्त एवं 18, 25 सितम्बर, 2022 को पांच फेरों के लिये बढ़ाया जायेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप