बरेली में इलेक्ट्रिक बस के एसी का कंप्रेसर फटाबरेली के इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग स्टेशन पर एसी में गैस भरते वक्त कंप्रेसर फटने (ac compressor blast in barielly) से एक की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए. मैकेनिक इलेक्ट्रिक बस के एसी में गैस डाल रहा था. उसी वक्त यह हादसा हो गया.
बरेली में नगर विकास विभाग की तरफ से इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाती हैं और उन बसों को चार्ज करने के लिए किला थाना क्षेत्र में एक चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को एक इलेक्ट्रिकल बस में मैकेनिक विजय अपने साथियों के साथ बस की एसी में गैस डाल रहा था. इसी दौरान बस के एसी का कंप्रेसर फट गया.
इसके चलते बस में काम कर रहे मैकेनिक विजय की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं उसके साथी बबलू और नरेंद्र 2 साथी घायल हो गए. उनको इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग स्टेशन पीएसआई कंपनी की तरफ से चलाया जाता है. यहां बड़ा हादसा होने से अफरा तफरी मच गई. मैकेनिक विजय कुमार निजी तौर पर काम किया करते थे. उनकी की मौत के बाद पत्नी सुषमा का रो रो कर बुरा हाल हो गया.
बरेली के जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग स्टेशन पर बस की एसी में गैस डालते वक्त कंप्रेशर फटने से हादसा हो गया. इसमें एक मैकेनिक की मौत हो गई, जबकि अन्य 2 घायल हैं. पूरे मामले की जांच कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें- लखनऊ में यूपी के मंत्री के ड्राइवर की कार में मिली लाश, हत्या का आरोप