बरेली: यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak in Bareilly) बुधवार को बरेली पहुंचे. उन्होंने बीजेपी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने विपक्षी पार्टी और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने इन पार्टियों को नकार दिया है.
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने की कोशिश जारी है. उन्होंने आगामी निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की और कहा कि हम जनता के बीच जाकर सरकार की योजनाओं को बताने का पूरा प्रयास करेंगे. ताकि आगामी लोकसभा चुनाव और निकाय चुनाव में फिर से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की पूर्ण बहुमत से जीत हो.
बरेली में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि यूपी में कानून का राज हो. उन्होंने कई घटनाएं प्रदेश में हो रही हैं उस पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं. वहीं, उसके साथ ही उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि चिकित्सा विभाग के बड़े अधिकारी भी मरीज को देखेंगे. बरेली में शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी जैसे सीएमओ, एडिशनल सीएमओ स्तर के भी चिकित्सक प्रतिदिन हॉस्पिटल में 3 घंटे ओपीडी में बैठकर मरीजों का इलाज करेंगे और उसके बाद ऑफिस का काम निपटाएंगे. उन्होंने चिकित्सा विभाग के सभी अधिकारियों को इसके निर्देश दिए हैं. सुबह 8 से 11 बजे तक ओपीडी में बैठकर मरीजों को देखकर उनको दबा भी देंगे और फिर प्रतिदिन 2 से 3 हॉस्पिटलों का निरीक्षण करेंगे.
बृजेश पाठक ने उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी पर कहा कि यूपी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने से पहले मात्र 13 मेडिकल कॉलेज थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की कृपा से 75 जनपद में मेडिकल कॉलेज बना रहे हैं. केवल अब 14 जनपद बचे हैं, जहां मेडिकल कॉलेज बनाने का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है. एक डॉक्टर को बनने में कम से कम 6 साल लगते हैं और उसके बाद डॉक्टरों की कमी पूरी हो जाएगी.
पढें- सीएम योगी आज दो दिवसीय पूर्वांचल दौरे पर पहुंचेंगे वाराणसी, रात्रि विश्राम के बाद कल जाएंगे जौनपुर-गाजीपुर
बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak in Bareilly) ने कहा कि बरेली मंडल विकास के क्षेत्र में सबसे अलग पहचान बनाने के लिए हम कोशिश कर रहे हैं. बरेली में भी मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा. हमारी सरकार की पूरी कोशिश है कि बरेली की जनता को इलाज के लिए दिल्ली या लखनऊ नहीं जाना पड़ेगा.
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने (Brijesh Pathak said public rejected SP) विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी या अन्य दल समाप्त हो चुके हैं. उत्तर प्रदेश की जनता ने 2022 के चुनाव में उन्हें किनारे लगा दिया है. जहां समाजवादी पार्टी का सवाल है गुंडे-माफिया को इनके द्वारा इकट्ठा करने का काम किया गया है. उन्होंने अपने चरित्र में बदलाव नहीं किया है. भू-माफिया की पोशाक है, इसलिए जनता ने उन्हें नकार दिया है. उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सभी सीटों पर चुनाव जीतेगी.
पढें- कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर बोले- ओपी राजभर की BJP में नो एंट्री, अखिलेश का दिमागी संतुलन ठीक नहीं