प्रयागराज:आचार संहिता लगने के बाद पुलिस ने लगातार कानून-व्यवस्था को लेकर बेहद चौकन्ना है. प्रयागराज के नवाबगंज थाने की पुलिस ने दो गैंगेस्टर के आरोपियों को गिरफ्तार करने पर सफलता पाई है. दोनों आरोपियों पर 25 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित था.
प्रयागराज के पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गैंगस्टर मामले में आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर खुलासा करते हुए बताया कि जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र में मोहम्मद अरशद पुत्र समीर अहमद, तारीख पुत्र कबीर व राशि पुत्र हबीब यह तीनों नवाबगंज थाना क्षेत्र में लुटेरों का गैंग बनाकर लोगों को लूटतेथे.पुलिस इनकी लंबे समय से तलाश कर रही थी. रविवार को पुलिस की सर्विलांस टीम को सूचना मिली थी कि नवाबगंज से हाथी कला जाने वाले मार्ग पर सितारा पुलिया के पास ये किसी गंभीर घटना को अंजाम देने वाले हैं.
सूचना पर नवाबगंज थानाध्यक्ष ने टीम के साथ इनकी घेराबंदी की. तीनों अभियुक्तों ने पुलिस के ऊपर घात लगाकर फायरिंग की और भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने जवाबी फायरिंगकरतीनों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों से पूछताछ में पता चला है कि यह हाईवे सहित कई इलाकों में लूट की घटना का अंजाम देते थे.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि यह तीनों शातिर अपराधी लंबे समय से फरार चल रहे थे. इनकी गिरफ्तारी के लिए 25000 का इनाम भी घोषित किया गया था. पुलिस ने गिरफ्तार करने वाली टीम को पच्चीस पच्चीस हजार का ईनाम दिए जाने की घोषणा की गई है.