ETV Bharat / city

गंगा स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो गाड़ी खाई में गिरी, नौ लोग घायल - up news in hindi

अलीगढ़ में बुलेरो गाड़ी एक खाई में जा गिरी. इस हादसे में 9 लोग घायल हो गए. इन घायलों में शामिल दो महिलाओं की हालत नाजुक बतायी जा रही है.

nine-injured-when-bolero-carrying-pilgrims-fallen-into-pit-in-aligarh
nine-injured-when-bolero-carrying-pilgrims-fallen-into-pit-in-aligarh
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 7:45 PM IST

अलीगढ़: थाना छर्रा क्षेत्र में एक बुलेरो दर्घटनाग्रस्त हो गयी. ये सड़क हादसा उस वक्त हुआ कि जब सामने से आ रही ईको कार को बचाने की कोशिश करते समय बुलेरो गाड़ी 8 फुट गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में बुलेरो सवार नौ लोग घायल हो गए. इस हादसे में घायल 2 महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है. गंभीर रुप से घायल श्रद्धालुओं को इलाज के लिए जिला मलखान सिंह अस्पताल में भेजा गया है. फिरोजाबाद के रहने वाले ये श्रद्धालु बुलंदशहर में बेलोन में गंगा में स्नान करने और बच्चे का मुंडन कराने के लिए गये थे. वापस लौटते समय हादसा हो गया.

ये भी पढ़ें- वाल्मीकि बस्ती में प्रियंका गांधी ने लगाई झाड़ू, भाजपा के मजाक का दिया जवाब


फिरोजाबाद निवासी परिवार बोलेरो कार से बुलंदशहर के बैलौन में दर्शन करने के बाद मुंडन कराकर वापस फिरोजाबाद जा रहा था. इसी दौरान थाना छर्रा क्षेत्र के रामपुर पुल के पास सामने से आ रही इको कार को बचाने के लिए श्रद्धालुओं की कार 8 फुट गहरी खाई में जा गिरी. इसमें कार सवार नौ लोग घायल हो गये. ग्रामीणों ने घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र छर्रा भेजा गया.

ये भी पढ़ें- आशीष मिश्रा का पुलिस करती रही इंतजार, लेकिन हाजिर नहीं हुए गृह राज्य मंत्री के बेटे

यहां दो महिलाओं की हालत गंभीर होने के कारण डाक्टरों ने उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया. घायल के परिजन रवि ने बताया कि ईको कार को बचाने के चक्कर में गाड़ी पलट गई. गंगा स्नान करके वापस फिरोजाबाद जा रहे थे. बोलेरो में 12 सवारी थीं, जिसमें छह महिलाएं और चार बच्चे शामिल थे.

ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव की हालत उस अंधे बगुले जैसी होने वाली है जिसे मछली के गफलत में कीचड़ खाना पड़ता है: सिद्धार्थ नाथ

अलीगढ़: थाना छर्रा क्षेत्र में एक बुलेरो दर्घटनाग्रस्त हो गयी. ये सड़क हादसा उस वक्त हुआ कि जब सामने से आ रही ईको कार को बचाने की कोशिश करते समय बुलेरो गाड़ी 8 फुट गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में बुलेरो सवार नौ लोग घायल हो गए. इस हादसे में घायल 2 महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है. गंभीर रुप से घायल श्रद्धालुओं को इलाज के लिए जिला मलखान सिंह अस्पताल में भेजा गया है. फिरोजाबाद के रहने वाले ये श्रद्धालु बुलंदशहर में बेलोन में गंगा में स्नान करने और बच्चे का मुंडन कराने के लिए गये थे. वापस लौटते समय हादसा हो गया.

ये भी पढ़ें- वाल्मीकि बस्ती में प्रियंका गांधी ने लगाई झाड़ू, भाजपा के मजाक का दिया जवाब


फिरोजाबाद निवासी परिवार बोलेरो कार से बुलंदशहर के बैलौन में दर्शन करने के बाद मुंडन कराकर वापस फिरोजाबाद जा रहा था. इसी दौरान थाना छर्रा क्षेत्र के रामपुर पुल के पास सामने से आ रही इको कार को बचाने के लिए श्रद्धालुओं की कार 8 फुट गहरी खाई में जा गिरी. इसमें कार सवार नौ लोग घायल हो गये. ग्रामीणों ने घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र छर्रा भेजा गया.

ये भी पढ़ें- आशीष मिश्रा का पुलिस करती रही इंतजार, लेकिन हाजिर नहीं हुए गृह राज्य मंत्री के बेटे

यहां दो महिलाओं की हालत गंभीर होने के कारण डाक्टरों ने उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया. घायल के परिजन रवि ने बताया कि ईको कार को बचाने के चक्कर में गाड़ी पलट गई. गंगा स्नान करके वापस फिरोजाबाद जा रहे थे. बोलेरो में 12 सवारी थीं, जिसमें छह महिलाएं और चार बच्चे शामिल थे.

ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव की हालत उस अंधे बगुले जैसी होने वाली है जिसे मछली के गफलत में कीचड़ खाना पड़ता है: सिद्धार्थ नाथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.