ETV Bharat / city

बिल्ली के गले में अटका सुई-धागा, डॉक्टरों की मशक्कत के बाद बची जान

अलीगढ़ में एक बिल्ली (CAT) सिलाई वाली सुई (NEEDLE) निगल ली थी. बड़े ही सावधानी से दो घंटे के प्रयास के बाद पशु शल्य चिकित्सक (Veterinary surgeon) डॉ. विराम वार्ष्णेय ने उसे बाहर निकाल दिया.

etv bharat
बिल्ली के गले में अटका सुई धागा
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 6:26 PM IST

Updated : Jun 20, 2022, 7:40 PM IST

अलीगढ़: अबतक आपने बच्चे को सिक्के आदि निगलने के बारे में सुना होगा. लेकिन जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, जकारिया मार्केट में एक पालतू बिल्ली ने सुई (Needle) निगल ली. जिसकी वजह से बिल्ली का खाना-पीना बंद हो गया.

पशु शल्य चिकित्सक डॉ. विराम वार्ष्णेय

बिल्ली के गले में खराश की समस्या हुई तो उसके मालिक ने उसे डॉक्टर के पास ले गए. एक्सरे रिपोर्ट आई तो डॉक्टर भी चौंक गए. एक्सरे में बिल्ली के गले में सुई -धागा नजर आ रहा था. बिल्ली ने सुई-धागा कैसे निगली, यह तो नहीं पता चला. लेकिन बिल्ली के गले से सुई निकालने में डॉक्टरों को 2 घंटों की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. आगे पढ़िए पूरी कहानी....

etv bharat
बिल्ली के गले का एक्स-रे प्लेट

दरअसल, हुआ ये कि एक दिन अशहब की पालतू बिल्ली को गले में ज्यादा खराश होने लगी और कुछ खाया भी नहीं. जिसके बाद वे बिल्ली को लेकर शहर के सुरेन्द्र नगर स्थित वरिष्ठ पशु शल्य चिकित्सक डॉक्टर विराम वार्ष्णेय के पास गये. जहां डॉक्टर ने उसकी पहले शारीरिक जांच की. फिर बिल्ली के गले का एक्सरे कराने की सलाह दी. एक्स-रे कराने के बाद डॉ. विराम ने बताया कि उसके गले के अंदर एक सुई फंसी हुई है, जिस कारण बिल्ली को गले में परेशानी हो रही है.

इसे भी पढ़ेंः अग्निपथ योजना के खिलाफ वरुण गांधी, रोज एक ट्वीट से कर रहे हैं केंद्र पर वार

डॉक्टर ने सावधानी पूर्वक अपने सभी शल्य चिकित्सा के औजारों का इस्तेमाल करते हुए दो घंटे के प्रयास के बाद सुई को बिना बिल्ली को किसी भी प्रकार नुकसान हुए निकाल दिया. सुई के साथ काफी बड़ा धागा भी उसके साथ निकला. अगले ही दिन से बिल्ली सही से खाने-पीने लगी.

डॉ. विराम ने बताया कि जब हम घर में कोई भी पेट्स पालते हैं. तो हमें घर में ऐसी छोटी-छोटी चीजों को पेट्स से दूर रखना चाहिए. अन्यथा कई बार ऐसे चीजें हमारे पेट्स के लिए जानलेवा हो सकती हैं. उन्होंने बताया कि सुई निकलने के बाद बिल्ली आसानी से खा रही है. बिल्ली पूरी तरीके से स्वस्थ है.

etv bharat
सुई-धागा

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अलीगढ़: अबतक आपने बच्चे को सिक्के आदि निगलने के बारे में सुना होगा. लेकिन जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, जकारिया मार्केट में एक पालतू बिल्ली ने सुई (Needle) निगल ली. जिसकी वजह से बिल्ली का खाना-पीना बंद हो गया.

पशु शल्य चिकित्सक डॉ. विराम वार्ष्णेय

बिल्ली के गले में खराश की समस्या हुई तो उसके मालिक ने उसे डॉक्टर के पास ले गए. एक्सरे रिपोर्ट आई तो डॉक्टर भी चौंक गए. एक्सरे में बिल्ली के गले में सुई -धागा नजर आ रहा था. बिल्ली ने सुई-धागा कैसे निगली, यह तो नहीं पता चला. लेकिन बिल्ली के गले से सुई निकालने में डॉक्टरों को 2 घंटों की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. आगे पढ़िए पूरी कहानी....

etv bharat
बिल्ली के गले का एक्स-रे प्लेट

दरअसल, हुआ ये कि एक दिन अशहब की पालतू बिल्ली को गले में ज्यादा खराश होने लगी और कुछ खाया भी नहीं. जिसके बाद वे बिल्ली को लेकर शहर के सुरेन्द्र नगर स्थित वरिष्ठ पशु शल्य चिकित्सक डॉक्टर विराम वार्ष्णेय के पास गये. जहां डॉक्टर ने उसकी पहले शारीरिक जांच की. फिर बिल्ली के गले का एक्सरे कराने की सलाह दी. एक्स-रे कराने के बाद डॉ. विराम ने बताया कि उसके गले के अंदर एक सुई फंसी हुई है, जिस कारण बिल्ली को गले में परेशानी हो रही है.

इसे भी पढ़ेंः अग्निपथ योजना के खिलाफ वरुण गांधी, रोज एक ट्वीट से कर रहे हैं केंद्र पर वार

डॉक्टर ने सावधानी पूर्वक अपने सभी शल्य चिकित्सा के औजारों का इस्तेमाल करते हुए दो घंटे के प्रयास के बाद सुई को बिना बिल्ली को किसी भी प्रकार नुकसान हुए निकाल दिया. सुई के साथ काफी बड़ा धागा भी उसके साथ निकला. अगले ही दिन से बिल्ली सही से खाने-पीने लगी.

डॉ. विराम ने बताया कि जब हम घर में कोई भी पेट्स पालते हैं. तो हमें घर में ऐसी छोटी-छोटी चीजों को पेट्स से दूर रखना चाहिए. अन्यथा कई बार ऐसे चीजें हमारे पेट्स के लिए जानलेवा हो सकती हैं. उन्होंने बताया कि सुई निकलने के बाद बिल्ली आसानी से खा रही है. बिल्ली पूरी तरीके से स्वस्थ है.

etv bharat
सुई-धागा

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 20, 2022, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.