आगरा: एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुई. इसमें खिलाड़ियों ने इंजेक्शन लगाकर प्रदर्शन किया. स्टेडियम के बाथरूम में इंजेक्शन के वायल और सिरिंज का अंबार मिला है. इसे लेकर ईटीवी भारत की टीम ने आयोजन कमेटी के जिम्मेदार पदाधिकारियों से बातचीत की. उनका कहना है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी से एक मेडिकल टीम की यहां ड्यूटी के लिए लगवाई थी. मगर एक भी दिन चिकित्सकों की टीम यहां नहीं आई. बिना डॉक्टर्स और डोपिंग कमेटी के पूरी एथलेटिक्स प्रतियोगिता हो गई.
इंंजेक्शन लगाकर खिलाड़ियों ने फेंके गोले और भाले, बाथरूम में मिला वायल और सिरिंज का अंबार
आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुई राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने इंजेक्शन लगाकर प्रदर्शन किया. स्टेडियम के बाथरूम में वायल और सिरिंज के अंबार से इस बात का खुलासा हुआ. अब आयोजन कमेटी की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.
आगरा: एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुई. इसमें खिलाड़ियों ने इंजेक्शन लगाकर प्रदर्शन किया. स्टेडियम के बाथरूम में इंजेक्शन के वायल और सिरिंज का अंबार मिला है. इसे लेकर ईटीवी भारत की टीम ने आयोजन कमेटी के जिम्मेदार पदाधिकारियों से बातचीत की. उनका कहना है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी से एक मेडिकल टीम की यहां ड्यूटी के लिए लगवाई थी. मगर एक भी दिन चिकित्सकों की टीम यहां नहीं आई. बिना डॉक्टर्स और डोपिंग कमेटी के पूरी एथलेटिक्स प्रतियोगिता हो गई.