फिरोजाबाद: बुधवार देर रात एक अनियंत्रित ट्रक ने मोपेड को टक्कर मार दी. इसमें मोपेड पर सवार दो लोगों में से एक की मौके पर मौत हो गई. वहीं दूसरे शख्स ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
ये सड़क हादसा उत्तर थानाक्षेत्र में बम्बा बाईपास ककरऊ कोठी के पास हुआ. रामगढ थाना क्षेत्र के ठारपूठा निवासी मुकेश और श्याम सिंह अपनी मोपेड से बुधवार रात साढ़े 10 बजे कहीं जा रहे थे. इनकी बाइक जैसे ही ककरऊ कोठी चौराहे के पास पहुंची, वहां एक अनियंत्रित ट्रक ने इनकी मोपेड को टक्कर मार दी.
हादसे में मुकेश की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. ट्रक ने उसे इतनी बुरी तरह कुचला कि उसका चेहरा तक दिखायी नहीं दे रहा था. जबकि श्याम सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस हादसे के बारे में फोन पर सूचना दी. इसके बाद ककरऊ कोठी पुलिस चौकी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायल श्याम सिंह को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. अस्पताल में डॉक्टरों ने श्याम सिंह को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- आगरा: गला रेतकर महिला और उसके 3 बच्चों की हत्या
पुलिस ने मुकेश और श्याम सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिस ट्रक ने मोपेड को टक्कर मारी थी, उसका ड्राइवर ट्रक को घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया. प्रभारी निरीक्षक थाना उत्तर अनूप कुमार भारतीय का कहना है कि ट्रक नम्बर के आधार पर उसके मालिक और चालक का पता लगाया जा रहा है. इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.