ETV Bharat / city

शहीदों को नमन कर हुआ ताज महोत्सव का आगाज, शहीद के परिवार को पांच लाख की मिलेगी मदद

राज्यपाल राम नाईक ने आगरा में ताज महोत्सव का उद्घाटन किया. इस दौरान शहीदों की याद में दो मिनट का मौन भी रखा गया. साथ ही विभिन्न कलाकारों ने यहां कार्यक्रम प्रस्तुत किए.

राज्यपाल राम नाईक ने किया ताज महोत्सव का आगाज.
author img

By

Published : Feb 19, 2019, 9:41 AM IST

आगरा: राज्यपाल राम नाईक में पुलवामा हमले में शहीद जवानों को नमन करते हुए 28 वें ताज महोत्सव का आगाज किया. वही शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए मंच से दो मिनट का मौन रखने की अपील की गई तो सैकड़ों सिर शहीदों के सम्मान में झुक गए. वहीं राज्यपाल राम नाईक ने घोषणा की कि ताजमहल समिति की ओर से पुलवामा में शहीद हुए आगरा के लाल कौशल कुमार रावत के परिवार को पांच लाख रुपये की सहायता राशि भी दी जाएगी.

राज्यपाल राम नाईक ने किया ताज महोत्सव का आगाज.

undefined
राज्यपाल राम नाईक ने ताज महोत्सव का उद्घाटन किया. इसके बाद ताज महोत्सव के मंच से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां शुरू हुईं. इसी कड़ी में पहले पुलवामा में शहीदों की शहादत को याद करते हुए एक राष्ट्रीय गीत की प्रस्तुति भी की गई. इसके बाद उड़िया नृत्यांगना पदम श्री गीता मालविका ने अपनी प्रस्तुति दी. फिर प्रभु श्री राम की लीलाओं पर आधारित नृत्य नाटिका अवधपुरी से जनकपुरी तक का मंचन किया गया.
ताज महोत्सव 18 फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगा. इस 10 दिवसीय ताज महोत्सव के दौरान 1800 से ज्यादा कलाकार अपनी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे. इसके साथ ही ताज महोत्सव में 330 से ज्यादा हस्तशिल्पी अपनी कलाओं का प्रदर्शन करने के लिए अलग-अलग जगह पर स्टॉल लगाए हुए हैं. ताज महोत्सव का उद्घाटन करने पहुंचे राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि उन्हें शहीद हुए जवानों का बहुत दुख है. पीड़ा या दुख केवल एक परिवार का नहीं है, बल्कि पूरे देश के सारे लोगों का है. पीएम मोदी ने भी चेतावनी दी है कि हम शहीदों को नहीं भूलेंगे और न ही भूलने देंगे. इसके साथ जिन्होंने यह काम किया है उन्हें भी नहीं छोड़ेंगे.
राज्यपाल राम नाईक ने मंच से कहा कि उत्तर प्रदेश के हर जनपद की अलग-अलग विशेषता है. अलीगढ़ का ताला, तो रामपुर का चाकू, तो बनारस साड़ी के लिए प्रसिद्ध है. वहीं आगरा ताज महल और पेठा के लिए प्रसिद्ध है. इस तरह के कार्यक्रम में सभी जनपदों के लोग यहां आते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा महोत्सव आगरा में प्रारंभ हो रहा है, जिससे आनंद आ जाता है. इसके साथ ही राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि आगरा का नाम आते ही ताज का नाम आता है और सब कुछ पूरा हो जाता है.

आगरा: राज्यपाल राम नाईक में पुलवामा हमले में शहीद जवानों को नमन करते हुए 28 वें ताज महोत्सव का आगाज किया. वही शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए मंच से दो मिनट का मौन रखने की अपील की गई तो सैकड़ों सिर शहीदों के सम्मान में झुक गए. वहीं राज्यपाल राम नाईक ने घोषणा की कि ताजमहल समिति की ओर से पुलवामा में शहीद हुए आगरा के लाल कौशल कुमार रावत के परिवार को पांच लाख रुपये की सहायता राशि भी दी जाएगी.

राज्यपाल राम नाईक ने किया ताज महोत्सव का आगाज.

undefined
राज्यपाल राम नाईक ने ताज महोत्सव का उद्घाटन किया. इसके बाद ताज महोत्सव के मंच से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां शुरू हुईं. इसी कड़ी में पहले पुलवामा में शहीदों की शहादत को याद करते हुए एक राष्ट्रीय गीत की प्रस्तुति भी की गई. इसके बाद उड़िया नृत्यांगना पदम श्री गीता मालविका ने अपनी प्रस्तुति दी. फिर प्रभु श्री राम की लीलाओं पर आधारित नृत्य नाटिका अवधपुरी से जनकपुरी तक का मंचन किया गया.
ताज महोत्सव 18 फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगा. इस 10 दिवसीय ताज महोत्सव के दौरान 1800 से ज्यादा कलाकार अपनी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे. इसके साथ ही ताज महोत्सव में 330 से ज्यादा हस्तशिल्पी अपनी कलाओं का प्रदर्शन करने के लिए अलग-अलग जगह पर स्टॉल लगाए हुए हैं. ताज महोत्सव का उद्घाटन करने पहुंचे राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि उन्हें शहीद हुए जवानों का बहुत दुख है. पीड़ा या दुख केवल एक परिवार का नहीं है, बल्कि पूरे देश के सारे लोगों का है. पीएम मोदी ने भी चेतावनी दी है कि हम शहीदों को नहीं भूलेंगे और न ही भूलने देंगे. इसके साथ जिन्होंने यह काम किया है उन्हें भी नहीं छोड़ेंगे.
राज्यपाल राम नाईक ने मंच से कहा कि उत्तर प्रदेश के हर जनपद की अलग-अलग विशेषता है. अलीगढ़ का ताला, तो रामपुर का चाकू, तो बनारस साड़ी के लिए प्रसिद्ध है. वहीं आगरा ताज महल और पेठा के लिए प्रसिद्ध है. इस तरह के कार्यक्रम में सभी जनपदों के लोग यहां आते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा महोत्सव आगरा में प्रारंभ हो रहा है, जिससे आनंद आ जाता है. इसके साथ ही राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि आगरा का नाम आते ही ताज का नाम आता है और सब कुछ पूरा हो जाता है.
Intro:आगरा।
आगरा में 28 वें ताज महोत्सव का आगाज राज्यपाल राम नाईक में पुलवाना शहीदों को नमन करके किया। शिल्पग्राम में राज्यपाल राम नाईक ने फीता काटकर महोत्सव का उद्घाटन किया और शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए मुक्ताकाश मंच से
2 मिनट का मौन रखने की अपील की गई तो सैकड़ो सिर शहीदों के सम्मान में झुक गए। इसके बाद राष्ट्रीय गान हुआ फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मुक्ताकाश मंच से महामहिम राज्यपाल राम नाईक ने यह भी घोषणा की कि ताजमहल समिति की ओर से पुलवामा में शहीद हुए आगरा के लाल कौशल कुमार रावत के परिवार को ₹500000 भी देगी।



Body:18 फरवरी को ताज महोत्सव का विधिवत उद्घाटन राज्यपाल राम नाईक करने के बाद ताज महोत्सव के मुक्ताकाश मंच से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां शुरू हुई। इसी कड़ी में पहले पुलवामा में शहीद हुए शहीदों की शहादत को याद करते हुए एक राष्ट्रीय गीत की प्रस्तुति कलाकारों ने दी। इसके बाद उड़िया नृत्यांगना पदम श्री गीता मालविका ने अपनी प्रस्तुति दी। फिर प्रभु श्री राम की लीलाओं पर आधारित नृत्य नाटिका अवधपुरी से जनकपुरी तक का मंचन किया गया।
ताज महोत्सव 18 फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगा और 10 दिवसीय महोत्सव के दौरान 1800 से ज्यादा कलाकार अपनी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही ताज महोत्सव में 330 से ज्यादा हस्तशिल्पी अपनी कलाओं का प्रदर्शन करने के लिए अलग-अलग जगह पर स्टाल लगाए हुए हैं। ताज महोत्सव में राज्यपाल राम नाईक ने कहा उन्हें हुए शहीद जवानों का बहुत दुख है। पीड़ा या दुख केवल एक परिवार का नहीं है। बल्कि पूरे देश के सारे लोगों का है। पीएम मोदी ने भी चेतावनी दी है कि हम शहीदों को नहीं भूलेंगे और ना ही भूलने देंगे। इसके साथ जिन्होंने यह काम किया है उन्हें भी नहीं छोड़ेंगे। मंच से संबोधन भाषण में राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हर जनपद की अलग-अलग विशेषता है। अलीगढ़ का ताला, तो रामपुर का चाकू। बनारस की साड़ी के लिए प्रसिद्ध है। वहीं ताज आगरा ताज महल और पेठा के लिए प्रसिद्ध है। इस तरह के कार्यक्रम में सभी जनपदों के लोग यहां आते हैं। संस्कृति का ज्ञान भी लोगों को यहां होता है। ऐसा महोत्सव आगरा में प्रारंभ हो रहा है । जिससे आनंद आ जाता है इसके साथ ही राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि आगरा का नाम आते ही ताज का नाम आता है और सब कुछ पूरा हो जाता है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.