ETV Bharat / city

बाएं की जगह कर दिया दाएं पैर का ऑपरेशन, स्वास्थ विभाग ने नहीं स्वीकारी लापरवाही - स्वास्थ विभाग की लापरवाही

आगरा के एक अस्पताल में सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति के बांए पैर की जगह दाएं पैर का डॉक्टर ने ऑपरेशन कर दिया. इसके बाद स्वास्थ विभाग के अधिकारी गोलमोल जवाब दे रहे हैं.

etv bharat
बाएं की जगह कर दिया दाएं पैर का ऑपरेशन
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 6:18 PM IST

आगरा: थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के एक अस्पताल में सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति के सही पैर की जगह गलत पैर का डॉक्टर ने ऑपरेशन कर दिया. व्यक्ति छुट्टी करा कर अपने घर चला गया, जब उसको परेशानी हुई तो वापस अस्पताल आया. जिस पर डॉक्टर ने उसे फिर से गुमराह कर दिया. बाद में मरीज ने दूसरे अस्पताल में अपना एक्स-रे कराया तब जाकर उसे जानकारी मिली कि उसके बाएं की जगह दाएं पैर का ऑपरेशन कर दिया गया है. इसके बाद मरीज के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. मौके पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी पहुंच गए. लेकिन स्वास्थ विभाग के अधिकारी गोलमोल जवाब दे रहे हैं. यहीं नहीं डॉक्टर की लापरवाही मानने को भी तैयार नहीं हैं. वहीं, दूसरी तरफ मरीज अभी भी दर्द से अस्पताल में कराह रहा है.

बाएं की जगह कर दिया दाएं पैर का ऑपरेशन
खंदौली क्षेत्र के शेर खां गांव के रहने वाले योगेंद्र सिंह का 23 फरवरी को एक्सीडेंट हुआ था. उसके परिजनों ने उसे रामबाग चौराहे से 200 मीटर दूर स्थित सडाना एक अस्पताल में भर्ती कराया. 24 तारीख को योगेंद्र का ऑपरेशन किया गया. इसके बाद भी योगेंद्र का दर्द फिर भी बंद नहीं हुआ. उन्होंने शिकायत की तो डॉक्टर ने कहा कि नस में खिंचाव है. इस वजह से दर्द हो रहा है. कुछ दिन में आराम मिल जाएगा. इसके बाद योगेंद्र अपने परिजनों के साथ अस्पताल से घर वापस लौट गया.

इसे भी पढे़ंः बिजनौर : स्वास्थ विभाग की लापरवाही, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

योगेंद्र के चाचा लोकेश ने बताया कि जब उन्हें फिर से दिक्कत हुई तो वह वापस अस्पताल गया, लेकिन फिर से डॉक्टर ने टाल- मटोल करना शुरू कर दिया. इसके बाद योगेंद्र को दूसरे अस्पताल में गए, जहां पर एक्स-रे कराया गया. यहां डॉक्टर ने बताया कि योगेंद्र के बाएं पैर में चोट लगी है और उसका ऑपरेशन किया जाना था. लेकिन सडाना अस्पताल के डॉक्टर ने योगेंद्र के दाएं पैर का ऑपरेशन कर दिया. इसी वजह से योगेंद्र अब भी दर्द से कराह रहा था और उसे आराम नहीं मिल रहा था.

परिजनों का कहना है कि डॉक्टर ने इलाज के नाम पर उससे 40 हजार ले लिए. अब दूसरे डॉक्टर यह कह रहे हैं कि आप के मरीज के ऑपरेशन में करीब एक लाख का खर्च आएगा. वहीं, मरीज योगेंद्र अब भी सडाना अस्पताल में भर्ती है और दर्द से कराह रहा है. मरीज के परिजनों को जब यह बात पता चली तो उन्होंने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सूचना के बाद एसीएमओ आरके अग्निहोत्री भी मौके पर आए.

एसीएमओ आरके अग्निहोत्री ने बताया कि पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. इसके लिए एक उच्चस्तरीय टीम का भी गठन किया जाएगा. मरीज के परिजनों से उनकी बात हुई है, जैसा वे कहेंगे, वैसा ही किया जाएगा. दूसरी तरफ एसीएमओ ने डॉक्टर की लापरवाही को मानने से कैमरे पर पूर्ण रूप से इंकार कर दिए. बार-बार बस जांच की ही बात दोहराते रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के एक अस्पताल में सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति के सही पैर की जगह गलत पैर का डॉक्टर ने ऑपरेशन कर दिया. व्यक्ति छुट्टी करा कर अपने घर चला गया, जब उसको परेशानी हुई तो वापस अस्पताल आया. जिस पर डॉक्टर ने उसे फिर से गुमराह कर दिया. बाद में मरीज ने दूसरे अस्पताल में अपना एक्स-रे कराया तब जाकर उसे जानकारी मिली कि उसके बाएं की जगह दाएं पैर का ऑपरेशन कर दिया गया है. इसके बाद मरीज के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. मौके पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी पहुंच गए. लेकिन स्वास्थ विभाग के अधिकारी गोलमोल जवाब दे रहे हैं. यहीं नहीं डॉक्टर की लापरवाही मानने को भी तैयार नहीं हैं. वहीं, दूसरी तरफ मरीज अभी भी दर्द से अस्पताल में कराह रहा है.

बाएं की जगह कर दिया दाएं पैर का ऑपरेशन
खंदौली क्षेत्र के शेर खां गांव के रहने वाले योगेंद्र सिंह का 23 फरवरी को एक्सीडेंट हुआ था. उसके परिजनों ने उसे रामबाग चौराहे से 200 मीटर दूर स्थित सडाना एक अस्पताल में भर्ती कराया. 24 तारीख को योगेंद्र का ऑपरेशन किया गया. इसके बाद भी योगेंद्र का दर्द फिर भी बंद नहीं हुआ. उन्होंने शिकायत की तो डॉक्टर ने कहा कि नस में खिंचाव है. इस वजह से दर्द हो रहा है. कुछ दिन में आराम मिल जाएगा. इसके बाद योगेंद्र अपने परिजनों के साथ अस्पताल से घर वापस लौट गया.

इसे भी पढे़ंः बिजनौर : स्वास्थ विभाग की लापरवाही, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

योगेंद्र के चाचा लोकेश ने बताया कि जब उन्हें फिर से दिक्कत हुई तो वह वापस अस्पताल गया, लेकिन फिर से डॉक्टर ने टाल- मटोल करना शुरू कर दिया. इसके बाद योगेंद्र को दूसरे अस्पताल में गए, जहां पर एक्स-रे कराया गया. यहां डॉक्टर ने बताया कि योगेंद्र के बाएं पैर में चोट लगी है और उसका ऑपरेशन किया जाना था. लेकिन सडाना अस्पताल के डॉक्टर ने योगेंद्र के दाएं पैर का ऑपरेशन कर दिया. इसी वजह से योगेंद्र अब भी दर्द से कराह रहा था और उसे आराम नहीं मिल रहा था.

परिजनों का कहना है कि डॉक्टर ने इलाज के नाम पर उससे 40 हजार ले लिए. अब दूसरे डॉक्टर यह कह रहे हैं कि आप के मरीज के ऑपरेशन में करीब एक लाख का खर्च आएगा. वहीं, मरीज योगेंद्र अब भी सडाना अस्पताल में भर्ती है और दर्द से कराह रहा है. मरीज के परिजनों को जब यह बात पता चली तो उन्होंने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सूचना के बाद एसीएमओ आरके अग्निहोत्री भी मौके पर आए.

एसीएमओ आरके अग्निहोत्री ने बताया कि पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. इसके लिए एक उच्चस्तरीय टीम का भी गठन किया जाएगा. मरीज के परिजनों से उनकी बात हुई है, जैसा वे कहेंगे, वैसा ही किया जाएगा. दूसरी तरफ एसीएमओ ने डॉक्टर की लापरवाही को मानने से कैमरे पर पूर्ण रूप से इंकार कर दिए. बार-बार बस जांच की ही बात दोहराते रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.