ETV Bharat / city

अखिलेश यादव समय रहते वैज्ञानिकों से मांगे माफीः साक्षी महाराज - BJP government will be formed in West Bengal

यूपी के आगरा में सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर निशाना साधा.

सांसद साक्षी महाराज.
सांसद साक्षी महाराज.
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 7:10 PM IST

गराः भाजपा के फायर ब्रांड नेता कहे जाने वाले उन्नाव सांसद साक्षी महाराज गुरुवार को आगरा के एत्मादपुर में एक सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान साक्षी महाराज ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी जमकर निशाना साधा.

सांसद साक्षी महाराज.

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि वैक्सीन न लगवाने के बयान पर अखिलेश यादव को समय रहते हुए देश के वैज्ञानिकों से माफी मांग लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वैक्सीन और वैज्ञानिक किसी पार्टी के नहीं हैं. वैक्सीन न लगवाने के बयान के बाद अखिलेश यादव का कद राजनीति में घटा है. इसलिए अखिलेश यादव को वैज्ञानिकों से माफी मांगते हुए उनका अभिनंदन करना चाहिए.

पश्चिम बंगाल में बनेगी भाजपा की सरकार
ओवैसी पर लेकर वायरल हुए बयान को गलत बताते हुए कहा कि मीडिया ने तोड़ मरोड़ कर मेरा बयान चलाया है. साक्षी महाराज ने कहा कि हमने ओवैसी के गढ़ हैदराबाद में भी कमल खिलाया है. उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी को बिहार में भी मात दिया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव में मोदी और योगी की ओर से किए गए विकास कार्यों के बदौलत फिर से सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भी भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी. पश्चिम बंगाल से ममता दीदी सदा के लिए समाप्त हो रही हैं.

पहले मंदिर का, अब करते हैं चंदे का विरोध
सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि पहले जो लोग अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करते थे अब चंदे का विरोध करते हैं. उत्तर प्रदेश और केंद्र में योगी मोदी की सरकार है, इसिलए हर हालत में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण पूर्ण होगा. इस दौरान विधायक राम प्रताप चौहान, मुकेश कुमार गुप्ता, योगेश कुमार गुप्ता, राजेश गुप्ता, मनोज बघेल, रोनक गुप्ता, योगेंद्र धाकरे, पीतांबर लोधी मौजूद रहे.

गराः भाजपा के फायर ब्रांड नेता कहे जाने वाले उन्नाव सांसद साक्षी महाराज गुरुवार को आगरा के एत्मादपुर में एक सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान साक्षी महाराज ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी जमकर निशाना साधा.

सांसद साक्षी महाराज.

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि वैक्सीन न लगवाने के बयान पर अखिलेश यादव को समय रहते हुए देश के वैज्ञानिकों से माफी मांग लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वैक्सीन और वैज्ञानिक किसी पार्टी के नहीं हैं. वैक्सीन न लगवाने के बयान के बाद अखिलेश यादव का कद राजनीति में घटा है. इसलिए अखिलेश यादव को वैज्ञानिकों से माफी मांगते हुए उनका अभिनंदन करना चाहिए.

पश्चिम बंगाल में बनेगी भाजपा की सरकार
ओवैसी पर लेकर वायरल हुए बयान को गलत बताते हुए कहा कि मीडिया ने तोड़ मरोड़ कर मेरा बयान चलाया है. साक्षी महाराज ने कहा कि हमने ओवैसी के गढ़ हैदराबाद में भी कमल खिलाया है. उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी को बिहार में भी मात दिया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव में मोदी और योगी की ओर से किए गए विकास कार्यों के बदौलत फिर से सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भी भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी. पश्चिम बंगाल से ममता दीदी सदा के लिए समाप्त हो रही हैं.

पहले मंदिर का, अब करते हैं चंदे का विरोध
सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि पहले जो लोग अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करते थे अब चंदे का विरोध करते हैं. उत्तर प्रदेश और केंद्र में योगी मोदी की सरकार है, इसिलए हर हालत में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण पूर्ण होगा. इस दौरान विधायक राम प्रताप चौहान, मुकेश कुमार गुप्ता, योगेश कुमार गुप्ता, राजेश गुप्ता, मनोज बघेल, रोनक गुप्ता, योगेंद्र धाकरे, पीतांबर लोधी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.