आगरा: किरावली स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से गुरुवार को एक नाबालिग लड़के ने 5 लाख रुपये कैशियर की आंख में धूल झोंक कर उड़ा दिए. कैशियर को मामले की जानकारी होते ही फौरन मैनेजर को सूचना को दी गई. सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद एक नाबालिग लड़के को चोरी करते हुए देखा गया. कैशियर ने जहां पैसे रखे हुए थे वहां तक पहुंचने के लिए तीन दरवाजे को पार करना पड़ता है. लेकिन यह शातिर लड़का सारे दरवाजे को पार करते हुए 5 लाख रुपये चुरा लिए. वहीं इस पूरे मामले पर बैंक मैनेजर कुछ भी कहने से बचते नजर आए.
क्षेत्राधिकारी नम्रता श्रीवास्तव का कहना है कि पहले भी इस प्रकार की घटनाएं किरावली स्टेट बैंक में हो चुकी हैं. पुलिस की तरफ से कई बार बैंक कर्मियों को चेतावनी दी जा चुकी है. कैमरा को इस तरीके से सेट करवाएं के पूरे बैंक का कोना-कोना साफ दिखे. बैंक में हाई रेजोल्यूशन और हाई क्वालिटी के कैमरे लगवाएं. बैंक कर्मी पैसे बचाने के चक्कर में लो क्वालिटी के कैमरे लगाए हुए हैं जिसमें कुछ भी साफ नहीं दिखता है.
एक 15-16 साल का लड़का बैंक से 5 लाख रुपये लेकर भाग गया है. कैशियर व्यस्त थे और उनको इस बात का अंदाजा नहीं लग पाया कि कब यह लड़का पैसे लेकर भाग गया. जो भी घटना हुई है उसको लेकर जांच जारी है.
-नम्रता श्रीवास्तव , क्षेत्राधिकारी