आगरा: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगरा के दौरे पर हैं. यहां वह ब्रज क्षेत्र के नेताओं के साथ बैठकर अगले साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही 'मिशन-2022' के लिए आगे की रणनीति पर मंथन किया जा रहा है. आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंचने पर स्थानीय बीजेपी नेताओं ने जेपी नड्डा और सीएम योगी का स्वागत किया.
जेपी नड्डा के भाषण की बड़ी बातें
- वैक्सीन को लेकर कुछ ने तो यहां तक कहा कि ये तो भाजपा की वैक्सीन है, मैं तो लगवाऊंगा नहीं, लेकिन अब लगवा ली है. ऐसी छोटी सोच वाले बड़े प्रदेशों को कहां चला पाएंगे.
- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि आज हमारे पास लगभग 85 हजार आईसीयू बेड्स उपलब्ध हैं.
- पहले हम PPE किट इंपोर्ट करते थे, आज भारत PPE किट एक्सपोर्ट कर रहा है.
- कोरोना की शुरुआत में हमारे पास सीमित आइसोलेशन बेड्स थे, आज 14 लाख आइसोलेशन बेड्स हैं.
- पूरे टीकाकरण अभियान में कांग्रेस ने अपनी आदत के अनुसार लोगों को अटकाने और भटकाने का काम किया.
- हर बूथ पर हेल्थ वॉलंटियर्स की ट्रेनिंग चल रही है. हर बूथ पर दो हेल्थ किट दी जाएंगी, जिसमें एक ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, इम्यूनिटी बूस्टर, एंटीजन टेस्ट किट सहित अन्य जरूरी चीजे होंगी.
- नरेन्द्र मोदी की सरकार में 150 मेडिकल कॉलेज अब तक खुले हैं. 36,250 नई एमबीबीएस की सीटें मेडिकल कॉलेजों में आईं हैं. सही आदमी आने का फर्क, इस तरह दिखाई देता है.
इसे भी पढ़ें: आगरा दौरे पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी, ब्रज क्षेत्र के नेताओं के साथ कर रहे मंथन
- 14 अप्रैल 2020 को मोदी जी ने वैक्सीन के लिए पहली टास्कफोर्स बनाई. केंद्र द्वारा आर्थिक सहायता दी गई, अफसरों और वैज्ञानिकों को लगाया गया.
- भाजपा ने तय किया है कि 2 लाख गांवों में हेल्थ वॉलंटियर्स तैयार करेंगे. अभी तक हमने लगभग 1.80 लाख हेल्थ वॉलंटियर्स डिजिटली रजिस्टर करा लिए हैं.
- मैं एहसास कर सकता हूं कि डेढ़ वर्ष से डॉक्टरों के परिवारों की मानसिक स्थित क्या होगी, जो हर दिन कोरोना वार्ड से हो कर वापस आते हैं.
- डॉक्टर कभी कॉकपिट से बाहर नहीं निकल पाता है. डॉक्टर्स के सेवाभाव को कोई सर्टिफिकेट नहीं दे सकता है, संतोष ही सबसे बड़ा सर्टिफिकेट है. कोरोना काल में आप सभी लोगों ने जिस तरीके से मानवता की सेवा की है, उसके लिए आप सभी को धन्यवाद.
- मेरे घर में सब डॉक्टर हैं, इसलिए मुझे पता है कि डॉक्टरों की व्यथा क्या होती है. जीवन और मौत से जूझने वाले को जीवन देने का काम डॉक्टर करता है. कोरोना काल में आप सभी लोगों ने जिस तरीके से मानवता की सेवा की है, उसके आप सभी बधाई के पात्र हैं.
- 1960 में नेहरु जी के कार्यकाल में दिल्ली में एम्स खोला गया. उसके बाद कहीं एम्स नहीं बने. जब अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार बनी, तब जाकर 6 एम्स देश में और खुले.
अपने सम्बोधन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि अब यूपी बीमारू राज्य नहीं है. सीएम योगी के राज्य का स्वास्थ्य सुधर गया है. अब स्वस्थ उत्तर प्रदेश है. यहां वैक्सीन भी खूब लगाई जा रही है. मगर, यहां के तमाम नेताओं का स्वास्थ्य गिरा है. जेपी नड्डा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, वैक्सीन को लेकर खूब भ्रम फैलाया. उसे बीजेपी की वैक्सीन बताया मगर, वही बीजेपी की वैक्सीन अब लगवाई है.
जेपी नड्डा ने कहा कि जितने लोग भारत में आयुष्मान कार्ड की सुविधा ले रहे हैं. इसका आंकड़ा अमेरिका और कई देश की आबादी के बराबर है. इसलिए यह कहना गलत है कि यहां वैक्सीन कम लगी है. यूपी की बात करें तो यहां 6.75 करोड़ लोगों की कोरोना की जांच की गई हैं. अब तक यूपी में 5.35 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई गई. जिसमें 2.21 करोड़ युवा हैं.