आगराः जिले में गुरुवार को प्रेमी की दूसरी जगह शादी तय होने पर प्रेमिका ने उस पर तेजाब डाल दिया. गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. थाना हरीपर्वत क्षेत्र के खंदारी शास्त्री नगर स्थित अपने घर बुलाकर प्रेमिका ने अपने प्रेमी पर तेजाब डाला. मृतक देवेंद्र कासगंज का रहने वाला था और एक निजी पैथोलॉजी लेब में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था. वहीं आरोपी महिला सोनम इटावा की रहने वाली है और एक अस्पताल में नर्स है. इस घटना में आरोपी महिला भी झुलस गई है.
पहले चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर किया बेहोश
पुलिस ने बताया आरोपी सोनम ने देवेंद्र को पंखा ठीक करने के लिए अपने घर बुलाया था. यहां सोनम ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर देवेंद्र को दे दिया. देवेंद्र चाय पीते ही अचेत हो गया. इसके बाद आरोपी सोनम ने देवेंद्र पर तेजाब डाल दिया, जिससे वह गंभीर झुलस गया. सूचना पर पहुंची हरीपर्वत थाना पुलिस ने झुलसे देवेंद्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. वहीं मौके से आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी महिला भी झुलसी, पुलिस अभिरक्षा में इलाज जारी
घटना को अंजाम देने वाली आरोपी सोनम भी तेजाब से झुलस गई, जिसका पुलिस अभिरक्षा में एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस के अनुसार आरोपी सोनम ओर देवेंद्र के बीच गहरी दोस्ती थी, जो बाद में प्रेम प्रसंग में तब्दील हो गयी. सोनम पहले से शादीशुदा है और एक पांच वर्षी का बच्चे की मां भी है. सोनम कई वर्षों से पति से अलग रह रही थी और मृतक देवेंद्र के संपर्क में थी. देवेंद्र की सगाई होने से नाराज महिला ने ऐसा कदम उठाया.
महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज
एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि हरीपर्वत थाने में आरोपी महिला के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. महिला के ठीक होने के बाद उसे जेल भेजा जाएगा.