आगरा: सीएम योगी शनिवार को आगरा पहुंचेंगे. वो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कई बड़ी योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसे लेकर शुक्रवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री के साथ डीएम, एसएसपी ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया और हेलीपैड के लिए जगह चिन्हित की. प्रशासन की ओर से तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री अल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को है. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके पैतृक गांव बटेश्वर आएंगे. वो यहां कई करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इस बात की जानकारी आगरा डीएम प्रभु एन. सिंह ने ईटीवी भारत की टीम को दी. जिलाधिकारी ने कहा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं.
आगरा जनपद की बाह तहसील का बटेश्वर अटल बिहारी वाजपेयी का पैतृक गांव है. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सीएम तीन योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इनमें सांस्कृति भवन का निर्माण, पार्क और लाइब्रेरी है. इन तीनों योजनाओं को यमुना किनारे मूर्त रूप दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री के आगमन की जानकारी मिलते ही प्रशासन तैयारियों में जुट गया. आगरा जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शुक्रवार दोपहर 3 बजे बटेश्वर पहुंचे. डीएम के अनुसार मुख्यमंत्री 25 दिसंबर को दोपहर करीब 3 बजे बटेश्वर पहुंचेंगे.
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह, विधायक बाह रानी पक्षालिका सिंह, आगरा जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह, एसएसपी सुधीर कुमार और एसपी प्रोटोकॉल शिवराम यादव तीर्थ बटेश्वर पहुंचे. उन्होंने कार्यक्रम स्थल निरीक्षण किया. पूरे क्षेत्र में सफाई की गयी. मैदान को भी पूरी तरह साफ किया गया.
ये भी पढ़ें- Income Tax Raid: पीयूष जैन के बेटे प्रत्युष को आईटी टीम ने हिरासत में लिया
शनिवार को बटेश्वर मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूजा अर्चना करेंगे. बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के पैतृक गांव में जिन योजनाओं की घोषणा की थी और उन योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों ने कहा कि इन योजनाओं से बटेश्वर के दिन बहुरेंगे. इससे तीर्थ क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप