ETV Bharat / city

दबंगों ने नवनिर्वाचित प्रधान को बंधक बनाकर पीटा, FIR दर्ज - आगरा समाचार

यूपी के आगरा में नवनिवार्चित प्रधान को दबंगों ने बंधक बनाकर जमकर पीटा. पीड़ित ने 10 नामजद और 30 अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

चुनावी रंजिश में दबंगों ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान को पीटा
चुनावी रंजिश में दबंगों ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान को पीटा
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 6:14 AM IST

आगरा: जिले के थाना बासौनी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बमरौली के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान को दबंगों ने बंधक बना लिया. चुनावी रंजिश के चलते दबंगों ने कमरे में बंधक बनाकर लाठी-डंडों से जमकर पीटा. पुलिस गश्त की सायरन की आवाज सुनकर आरोपी धमकी देकर भाग गए. पीड़ित ने 10 नामजद और 30 अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने प्रधान एवं घायल साथियों का मेडिकल कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार थाना बासौनी क्षेत्र के अंतर्गत बाह ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत बमरौली में पिछले दिनों हुए पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान चुने गए. शिवदास बघेल पुत्र रामेश्वर का आरोप है कि ग्राम पंचायत में शनिवार को होने वाले वार्ड सदस्यों के चुनाव को लेकर शुक्रवार को रात पोलिंग पार्टी के खाने-पीने एवं ठहरने की व्यवस्था के लिए वह अपने सहयोगी महेश पुत्र माता प्रसाद, सोनू पुत्र प्रीतम सिंह, दीपू पुत्र शिवदास, निवासीगण झाऊ लालपुरा, एवं संजीव कुमार पुत्र श्री दयाल शंकर निवासी मुकुंदी पुरा थाना बासोनी के साथ सामान लेकर पूरा चक्रपान के प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर गए थे.

लाठी-डंडों से जमकर मारपीट
आरोप है कि चुनावी रंजिश को लेकर स्कूल के पास पहले से ही मौजूद गांव के वेंकटेश उर्फ डब्बी पुत्र शारदा प्रसाद ने अपने चारों पुत्रों विजय, मोनू, सोनू, अरविंद, सहित कल्ली उर्फ मनोज पुत्र शारदा प्रसाद, जंगजीत उर्फ जग्गा पुत्र मुकुट सिंह, महेंद्र पुत्र आदित्य, दीपू पुत्र आदिराम, हरेंद्र पुत्र जंगजीत, एवं 30 अज्ञात लोगों के साथ घेराबंदी कर गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया और खींच कर गांव के ही महेंद्र सिंह के घर ले जाकर बंधक बनाकर लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की.

पीड़ित प्रधान का आरोप है कि उक्त लोगों ने वीडियो बनाया. महिलाओं से कपड़े फड़वाकर झूठे मुकदमे में हरिजन एक्ट लगाने की धमकी दी. दबंगों की पिटाई से पीड़ित प्रधान एवं उसके अन्य 4 साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. काफी देर तक उन्हें बंधक बनाए रखा. रात में पुलिस गश्त का सायरन सुनकर सभी दबंग आरोपी उन्हें छोड़कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए. वहीं पिटाई के दौरान ग्राम प्रधान एवं साथियों के मोबाइल फोन रुपये कहीं गिर गए. उनके कपड़े तक दबंगों ने फाड़ दिए. दबंगों से भयभीत ग्राम प्रधान शिवदास घायल अवस्था में अपने साथियों के साथ थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी.

ग्राम प्रधान ने 10 नामजद एवं 30 अज्ञात दबंगों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है. वहीं पुलिस ने घायल ग्राम प्रधान और अन्य चार घायल साथियों को सीएचसी केंद्र बाह में इलाज को भर्ती कराया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें-OSD बनकर ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर ऐंठता था रकम, STF ने दबोचा

आगरा: जिले के थाना बासौनी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बमरौली के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान को दबंगों ने बंधक बना लिया. चुनावी रंजिश के चलते दबंगों ने कमरे में बंधक बनाकर लाठी-डंडों से जमकर पीटा. पुलिस गश्त की सायरन की आवाज सुनकर आरोपी धमकी देकर भाग गए. पीड़ित ने 10 नामजद और 30 अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने प्रधान एवं घायल साथियों का मेडिकल कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार थाना बासौनी क्षेत्र के अंतर्गत बाह ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत बमरौली में पिछले दिनों हुए पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान चुने गए. शिवदास बघेल पुत्र रामेश्वर का आरोप है कि ग्राम पंचायत में शनिवार को होने वाले वार्ड सदस्यों के चुनाव को लेकर शुक्रवार को रात पोलिंग पार्टी के खाने-पीने एवं ठहरने की व्यवस्था के लिए वह अपने सहयोगी महेश पुत्र माता प्रसाद, सोनू पुत्र प्रीतम सिंह, दीपू पुत्र शिवदास, निवासीगण झाऊ लालपुरा, एवं संजीव कुमार पुत्र श्री दयाल शंकर निवासी मुकुंदी पुरा थाना बासोनी के साथ सामान लेकर पूरा चक्रपान के प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर गए थे.

लाठी-डंडों से जमकर मारपीट
आरोप है कि चुनावी रंजिश को लेकर स्कूल के पास पहले से ही मौजूद गांव के वेंकटेश उर्फ डब्बी पुत्र शारदा प्रसाद ने अपने चारों पुत्रों विजय, मोनू, सोनू, अरविंद, सहित कल्ली उर्फ मनोज पुत्र शारदा प्रसाद, जंगजीत उर्फ जग्गा पुत्र मुकुट सिंह, महेंद्र पुत्र आदित्य, दीपू पुत्र आदिराम, हरेंद्र पुत्र जंगजीत, एवं 30 अज्ञात लोगों के साथ घेराबंदी कर गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया और खींच कर गांव के ही महेंद्र सिंह के घर ले जाकर बंधक बनाकर लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की.

पीड़ित प्रधान का आरोप है कि उक्त लोगों ने वीडियो बनाया. महिलाओं से कपड़े फड़वाकर झूठे मुकदमे में हरिजन एक्ट लगाने की धमकी दी. दबंगों की पिटाई से पीड़ित प्रधान एवं उसके अन्य 4 साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. काफी देर तक उन्हें बंधक बनाए रखा. रात में पुलिस गश्त का सायरन सुनकर सभी दबंग आरोपी उन्हें छोड़कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए. वहीं पिटाई के दौरान ग्राम प्रधान एवं साथियों के मोबाइल फोन रुपये कहीं गिर गए. उनके कपड़े तक दबंगों ने फाड़ दिए. दबंगों से भयभीत ग्राम प्रधान शिवदास घायल अवस्था में अपने साथियों के साथ थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी.

ग्राम प्रधान ने 10 नामजद एवं 30 अज्ञात दबंगों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है. वहीं पुलिस ने घायल ग्राम प्रधान और अन्य चार घायल साथियों को सीएचसी केंद्र बाह में इलाज को भर्ती कराया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें-OSD बनकर ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर ऐंठता था रकम, STF ने दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.