आगरा : जनपद के थाना कस्बा बाह क्षेत्र के बाजार में अतिक्रमण पर बाबा का बुलडोजर जमकर चला. प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पुलिस की मौजूदगी में बाजार क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई. इस दौरान लोगों में हड़कंप मचा रहा.
जानकारी के अनुसार कस्बा बाह बाजार में दुकानों और मकानों के सामने अतिक्रमणकारियों ने अवैध तरीके से अतिक्रमण कर रखा था. अवैध तरीके से दुकानों के सामने टीन शेड लगाकर व लकड़ी के तख्त डालकर गलियों में रास्तों को संकरा कर दिया था. इसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. कस्बा बाजार में वाहनों को गुजरते समय जाम की स्थिति बन जाती थी. इसके चलते लोग परेशान रहते थे. अतिक्रमण की शिकायत लोगों ने उपजिलाधिकारी बाह रतन सिंह वर्मा से की थी. इसे लेकर कस्बा बाजार में पुलिस के साथ 2 दिन उपजिलाधिकारी ने पैदल गस्त कर अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी दी गई थी.
वह नहीं माने तो बुधवार को उप जिलाधिकारी रतन सिंह वर्मा ने क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार सिंह एवं थाना प्रभारी मनोज कुमार सहित पुलिस फोर्स एवं प्रशासन कर्मचारियों के साथ बुलडोजर लेकर अतिक्रमण को हटाने के लिए पहुंचे. यहां पूरे बाजार में अवैध अतिक्रमण पर बाबा का बुलडोजर जमकर चला. अवैध तरीके से लगी दीवार और टीन शेड को पूरी तरह से बुलडोजर से ध्वस्त किया गया. बुलडोजर द्वारा पुलिस प्रशासन की कार्रवाई को देख अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया. कुछ आक्रमणकारी अपने आप अपने अतिक्रमण के सामान को खोल कर ले जाते हुए नजर आए. वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अवैध अतिक्रमण को लेकर चेतावनी दी गई.
यह भी पढ़ें-पुराने लखनऊ में विरोध के बीच चला बुलडोजर, हटाया अवैध निर्माण
वहीं, कस्बा के ही मामा होटल वाले ने आरोप लगाया कि उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को कोर्ट का आदेश दिखाया. उसके बावजूद भी उनके होटल के तंदूर तोड़ दिए गए. इस पर उन्होंने कार्रवाई पर सवाल उठाए और अधिकारियों से मिलकर कार्रवाई की बात कही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप