ETV Bharat / city

जहरीली शराब कांड अपडेट: मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हुई, नौ FIR दर्ज - उत्तर प्रदेश समाचार

ताजनगरी में रक्षाबंधन पर जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों की संख्या गुरुवार को और बढ़ गई. आगरा में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या दस से बढ़कर अब 14 हो गई.

agra-hooch-tragedy-death-toll-reaches-14-nine-fir-lodged
agra-hooch-tragedy-death-toll-reaches-14-nine-fir-lodged
author img

By

Published : Aug 26, 2021, 9:51 PM IST

Updated : Aug 26, 2021, 10:05 PM IST

आगरा: अब आगरा में जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों की संख्या दस से बढ़कर 14 हो गई. एडीजी राजीव कृष्ण की रिपोर्ट के आधार पर उप-आबकारी आयुक्त जैनेंद्र उपाध्याय ने तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया. इसके साथ ही दोनों आबकारी निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई के लिए आबकारी आयुक्त के पास रिपोर्ट भेजी है. इधर, जिले में जहरीली शराब से मौत के मामले में नौ मुकदमे दर्ज किए गए. पुलिस और आबकारी की टीमें अब जहरीली शराब का सिंडिकेट तोड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही हैं.

बता दें कि, 23 अगस्त और 24 अगस्त को डौकी थाना के गांव कोलारा कलां में राधेश्याम, अनिल और रामवीर के साथ ही पड़ोसी गांव बरकुला निवासी गया प्रसाद की मौत जहरीली शराब के सेवन से हुई थी. वहीं 23 अगस्त और 24 अगस्त को ताजगंज थाना के गांव देवरी निवासी चंद्रभान, ताराचंद, सुनील और राम सहाय की जान भी जहरीली शराब के सेवन के कारण चली गई थी. वहीं, शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी जहान सिंह निवासी सगे भाई रूप सिंह और राजू की मौत भी जहरीली शराब पीने से हो गयी. अभी जिले में जहरीली शराब से मौत का आकंड़ा थमा नहीं है.

आगरा में जहरीली शराब का कहर जारी
आगरा में जहरीली शराब का कहर जारी
शमशाबाद के गांव मेहरमपुर निवासी अशोक, भगवान सिंह और संजय की मौत की जानकारी भी सामने आई है. पुलिस की मानें तो पहले परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही तीनों का अंतिम संस्कार कर दिया था. लेकिन अब परिजन शराब के सेवन से मौत की बात कह रहे हैं. इस पर शमशाबाद थाने में मृतक अशोक के भाई कल्लू ने शमशाबाद थाना में हिरनेर के देशी शराब ठेका के सेल्समैन, ठेका मालिक, गढ़ी जहानसिंह देशी शराब ठेका के सेल्समैन और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज काराई है. वहीं गुरुवार को ही बोदला के भगवती नगर निवासी राकेश की आज इरादतनगर थाना गढ़ी गजेंद्र ससुराल में मौत की जानकारी सामने आई है. वहीं एसएसपी मुनिराज जी का कहना है कि 11 लोगों की मौत हुई है. गढ़ी जहानसिंह निवासी कपूर चंद्र अस्पताल में भर्ती है. अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि जहरीली शराब की बिक्री के मामले में डौकी थाना में चार, ताजगंज थाना में तीन और शमशाबाद थाना में दो मुकदमे दर्ज कराए गए हैं. यह मुकदमे आबकारी अधिनियम, गैर इरादतन हत्या समेत अन्य गंभीर धाराओं के तहत दर्ज कराए गए हैं. पुलिस टीमें अब जहरीली शराब का कारोबार करने वालों की तलाश में दबिश दे रही हैं. कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. ये भी पढ़ें- गुलाबी मीनाकारी से बदली अपनी किस्मत, अब यहां बजता है महिलाओं का डंका


उप-आबकारी आयुक्त जैनेंद्र उपाध्याय ने बताया कि एडीजी आगरा राजीव कृष्ण की संस्तुति रिपोर्ट के आधार पर आबकारी सिपाही विशाल कुमार, राजेश कुमार शर्मा और अमरजीत तेवतिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. इसके साथ ही आबकारी आयुक्त को आबकारी निरीक्षक संजय कुमार विद्यार्थी और आबकारी निरीक्षक रजनीश कुमार पांडे के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी गई है. इसमें आबकारी आयुक्त को आगे की कार्रवाई करनी है. डौकी थाना में जो चार एफआईआर दर्ज कराई गई हैं. उनमें शराब तस्कर हेमंत, रामप्रकाश, जितेंद्र सिंह, रामजी लाल और इंद्रा देवी आरोपी हैं. ताजगंज थाना में तीन एफआईआर दर्ज हुई हैं. उसमें एक आरोपी गांव देवरी निवासी किशनी देवी है.

आगरा: अब आगरा में जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों की संख्या दस से बढ़कर 14 हो गई. एडीजी राजीव कृष्ण की रिपोर्ट के आधार पर उप-आबकारी आयुक्त जैनेंद्र उपाध्याय ने तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया. इसके साथ ही दोनों आबकारी निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई के लिए आबकारी आयुक्त के पास रिपोर्ट भेजी है. इधर, जिले में जहरीली शराब से मौत के मामले में नौ मुकदमे दर्ज किए गए. पुलिस और आबकारी की टीमें अब जहरीली शराब का सिंडिकेट तोड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही हैं.

बता दें कि, 23 अगस्त और 24 अगस्त को डौकी थाना के गांव कोलारा कलां में राधेश्याम, अनिल और रामवीर के साथ ही पड़ोसी गांव बरकुला निवासी गया प्रसाद की मौत जहरीली शराब के सेवन से हुई थी. वहीं 23 अगस्त और 24 अगस्त को ताजगंज थाना के गांव देवरी निवासी चंद्रभान, ताराचंद, सुनील और राम सहाय की जान भी जहरीली शराब के सेवन के कारण चली गई थी. वहीं, शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी जहान सिंह निवासी सगे भाई रूप सिंह और राजू की मौत भी जहरीली शराब पीने से हो गयी. अभी जिले में जहरीली शराब से मौत का आकंड़ा थमा नहीं है.

आगरा में जहरीली शराब का कहर जारी
आगरा में जहरीली शराब का कहर जारी
शमशाबाद के गांव मेहरमपुर निवासी अशोक, भगवान सिंह और संजय की मौत की जानकारी भी सामने आई है. पुलिस की मानें तो पहले परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही तीनों का अंतिम संस्कार कर दिया था. लेकिन अब परिजन शराब के सेवन से मौत की बात कह रहे हैं. इस पर शमशाबाद थाने में मृतक अशोक के भाई कल्लू ने शमशाबाद थाना में हिरनेर के देशी शराब ठेका के सेल्समैन, ठेका मालिक, गढ़ी जहानसिंह देशी शराब ठेका के सेल्समैन और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज काराई है. वहीं गुरुवार को ही बोदला के भगवती नगर निवासी राकेश की आज इरादतनगर थाना गढ़ी गजेंद्र ससुराल में मौत की जानकारी सामने आई है. वहीं एसएसपी मुनिराज जी का कहना है कि 11 लोगों की मौत हुई है. गढ़ी जहानसिंह निवासी कपूर चंद्र अस्पताल में भर्ती है. अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि जहरीली शराब की बिक्री के मामले में डौकी थाना में चार, ताजगंज थाना में तीन और शमशाबाद थाना में दो मुकदमे दर्ज कराए गए हैं. यह मुकदमे आबकारी अधिनियम, गैर इरादतन हत्या समेत अन्य गंभीर धाराओं के तहत दर्ज कराए गए हैं. पुलिस टीमें अब जहरीली शराब का कारोबार करने वालों की तलाश में दबिश दे रही हैं. कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. ये भी पढ़ें- गुलाबी मीनाकारी से बदली अपनी किस्मत, अब यहां बजता है महिलाओं का डंका


उप-आबकारी आयुक्त जैनेंद्र उपाध्याय ने बताया कि एडीजी आगरा राजीव कृष्ण की संस्तुति रिपोर्ट के आधार पर आबकारी सिपाही विशाल कुमार, राजेश कुमार शर्मा और अमरजीत तेवतिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. इसके साथ ही आबकारी आयुक्त को आबकारी निरीक्षक संजय कुमार विद्यार्थी और आबकारी निरीक्षक रजनीश कुमार पांडे के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी गई है. इसमें आबकारी आयुक्त को आगे की कार्रवाई करनी है. डौकी थाना में जो चार एफआईआर दर्ज कराई गई हैं. उनमें शराब तस्कर हेमंत, रामप्रकाश, जितेंद्र सिंह, रामजी लाल और इंद्रा देवी आरोपी हैं. ताजगंज थाना में तीन एफआईआर दर्ज हुई हैं. उसमें एक आरोपी गांव देवरी निवासी किशनी देवी है.

Last Updated : Aug 26, 2021, 10:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.