आगरा: अब आगरा में जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों की संख्या दस से बढ़कर 14 हो गई. एडीजी राजीव कृष्ण की रिपोर्ट के आधार पर उप-आबकारी आयुक्त जैनेंद्र उपाध्याय ने तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया. इसके साथ ही दोनों आबकारी निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई के लिए आबकारी आयुक्त के पास रिपोर्ट भेजी है. इधर, जिले में जहरीली शराब से मौत के मामले में नौ मुकदमे दर्ज किए गए. पुलिस और आबकारी की टीमें अब जहरीली शराब का सिंडिकेट तोड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही हैं.
बता दें कि, 23 अगस्त और 24 अगस्त को डौकी थाना के गांव कोलारा कलां में राधेश्याम, अनिल और रामवीर के साथ ही पड़ोसी गांव बरकुला निवासी गया प्रसाद की मौत जहरीली शराब के सेवन से हुई थी. वहीं 23 अगस्त और 24 अगस्त को ताजगंज थाना के गांव देवरी निवासी चंद्रभान, ताराचंद, सुनील और राम सहाय की जान भी जहरीली शराब के सेवन के कारण चली गई थी. वहीं, शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी जहान सिंह निवासी सगे भाई रूप सिंह और राजू की मौत भी जहरीली शराब पीने से हो गयी. अभी जिले में जहरीली शराब से मौत का आकंड़ा थमा नहीं है.
![आगरा में जहरीली शराब का कहर जारी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-04-agra-spurious-liquor-14-death-update-news-pkg-7203925_26082021201434_2608f_1629989074_155.jpg)
उप-आबकारी आयुक्त जैनेंद्र उपाध्याय ने बताया कि एडीजी आगरा राजीव कृष्ण की संस्तुति रिपोर्ट के आधार पर आबकारी सिपाही विशाल कुमार, राजेश कुमार शर्मा और अमरजीत तेवतिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. इसके साथ ही आबकारी आयुक्त को आबकारी निरीक्षक संजय कुमार विद्यार्थी और आबकारी निरीक्षक रजनीश कुमार पांडे के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी गई है. इसमें आबकारी आयुक्त को आगे की कार्रवाई करनी है. डौकी थाना में जो चार एफआईआर दर्ज कराई गई हैं. उनमें शराब तस्कर हेमंत, रामप्रकाश, जितेंद्र सिंह, रामजी लाल और इंद्रा देवी आरोपी हैं. ताजगंज थाना में तीन एफआईआर दर्ज हुई हैं. उसमें एक आरोपी गांव देवरी निवासी किशनी देवी है.