ETV Bharat / city

चंबल की बाढ़ से गांव में बहकर पहुंचा मगरमच्छ, जानें फिर क्या हुआ

आगरा में चंबल की बाढ़ से गांव में मगरमच्छ (agra floods crocodile reached village) बहकर पहुंच गया. इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 12:46 PM IST

आगरा: जनपद के ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र में चंबल की बाढ़ (agra chambal river floods) में ग्रामीण इलाके में मगरमच्छ बहकर पहुंच गया. ग्रामीणों में मगरमच्छ को देखकर हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को पकड़ लिया और चंबल नदी में छोड़ दिया.

बुधवार को गांव उटसाना में चंबल की बाढ़ में बहकर तालाब में पहुंचे मगरमच्छ (agra floods crocodile reached village) को देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई. वहीं, वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर चंबल में छोड़ दिया. बता दें कि चंबल नदी सेंचुरी क्षेत्र मगरमच्छ और घड़ियालों के लिए संरक्षित है. विश्व विलुप्त प्राय मगरमच्छ और घड़ियाल चंबल नदी में सर्वाधिक पाए जाते हैं. जहां हर वर्ष उनका कुनबा बढ़ रहा है. बीते दिनों चंबल नदी में आई भीषण बाढ़ के कारण तेज बहाव के पानी में बहे मगरमच्छ और घड़ियालों के बच्चों ने जंगल में किनारा कर लिया. जलीय जीव भटक कर गांव के तालाबों तक पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़ें: संपत्ति विवाद में बहू ने ढाबा संचालक के साथ मिलकर की सास की हत्या

पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के गांव उटसाना के तालाब में मगरमच्छ का बच्चा किसी तरह पहुंच गया. गुरुवार को सुबह 5 फीट लंबा मगरमच्छ का बच्चा तालाब से बाहर आकर ग्रामीण के दरवाजे तक पहुंच गया. मगरमच्छ को देखकर कई ग्रामीण मौके पर इकठ्ठे हो गए. वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर तत्काल मगरमच्छ के बच्चे को रेस्क्यू कर पकड़ लिया और उसे पिनाहट चंबल नदी घाट पर पानी में सुरक्षित छोड़ दिया. ग्रामीणों ने बताया कि चंबल की बाढ़ (agra chambal river floods) में जलजीवों के बच्चे भटक कर गांव की तरफ रुख कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: युवकों ने जबरन पिला दी बकरी के बच्चे को शराब, वीडियो वायरल

आगरा: जनपद के ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र में चंबल की बाढ़ (agra chambal river floods) में ग्रामीण इलाके में मगरमच्छ बहकर पहुंच गया. ग्रामीणों में मगरमच्छ को देखकर हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को पकड़ लिया और चंबल नदी में छोड़ दिया.

बुधवार को गांव उटसाना में चंबल की बाढ़ में बहकर तालाब में पहुंचे मगरमच्छ (agra floods crocodile reached village) को देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई. वहीं, वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर चंबल में छोड़ दिया. बता दें कि चंबल नदी सेंचुरी क्षेत्र मगरमच्छ और घड़ियालों के लिए संरक्षित है. विश्व विलुप्त प्राय मगरमच्छ और घड़ियाल चंबल नदी में सर्वाधिक पाए जाते हैं. जहां हर वर्ष उनका कुनबा बढ़ रहा है. बीते दिनों चंबल नदी में आई भीषण बाढ़ के कारण तेज बहाव के पानी में बहे मगरमच्छ और घड़ियालों के बच्चों ने जंगल में किनारा कर लिया. जलीय जीव भटक कर गांव के तालाबों तक पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़ें: संपत्ति विवाद में बहू ने ढाबा संचालक के साथ मिलकर की सास की हत्या

पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के गांव उटसाना के तालाब में मगरमच्छ का बच्चा किसी तरह पहुंच गया. गुरुवार को सुबह 5 फीट लंबा मगरमच्छ का बच्चा तालाब से बाहर आकर ग्रामीण के दरवाजे तक पहुंच गया. मगरमच्छ को देखकर कई ग्रामीण मौके पर इकठ्ठे हो गए. वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर तत्काल मगरमच्छ के बच्चे को रेस्क्यू कर पकड़ लिया और उसे पिनाहट चंबल नदी घाट पर पानी में सुरक्षित छोड़ दिया. ग्रामीणों ने बताया कि चंबल की बाढ़ (agra chambal river floods) में जलजीवों के बच्चे भटक कर गांव की तरफ रुख कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: युवकों ने जबरन पिला दी बकरी के बच्चे को शराब, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.