ETV Bharat / business

पेटीएम के आईपीओ को पहले दिन मिला 18 प्रतिशत अभिदान

डिजिटल भुगतान मंच पेटीएम की तरफ से लाए गए देश के सबसे बड़े आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के पहले दिन सिर्फ 18 प्रतिशत शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं. पढ़िए पूरी खबर...

Paytm का IPO
Paytm का IPO
author img

By

Published : Nov 8, 2021, 1:28 PM IST

Updated : Nov 8, 2021, 9:59 PM IST

नई दिल्ली : डिजिटल भुगतान मंच पेटीएम की तरफ से लाए गए देश के सबसे बड़े आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के पहले दिन सिर्फ 18 प्रतिशत शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं. पेटीएम ब्रांड की संचालक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने सोमवार को 18,300 करोड़ रुपये मूल्य का आईपीओ शेयर बाजार में पेश किया. इस आईपीओ के तहत कंपनी ने 4.83 करोड़ शेयरों की पेशकश की है जिसमें से पहले दिन सिर्फ 88.23 लाख शेयरों के लिए ही अभिदान मिला.

शेयर बाजारों से मिली जानकारी के मुताबिक, खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित शेयरों में से करीब 78 फीसदी की खरीद हो गई है. वहीं गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित सिर्फ दो फीसदी शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं. इसके अलावा पात्र संस्थागत निवेशकों ने निर्गम के पहले दिन 2.63 करोड़ आरक्षित शेयरों में से सिर्फ 16.78 लाख शेयरों के लिए ही बोलियां लगाईं.

पेटीएम की तुलना में नायका और जोमैटो लिमिटेड के आईपीओ को पहले ही दिन निवेशकों का तगड़ा समर्थन मिला था. यह अलग बात है कि उनके निर्गम का आकार पेटीएम की तुलना में कहीं छोटा था. करीब 1.39 लाख करोड़ रुपये के अनुमानित मूल्य वाली पेटीएम ने एक शेयर के लिए 2,080-2,150 रुपये का मूल्य दायरा रखा है.

निर्गम के तहत शेयरों की बिक्री दस नवंबर को बंद हो जाएगी. शेयरों का आवंटन 15 नवंबर को होने की उम्मीद है जबकि 18 नवंबर को इसके शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने का अनुमान है.

पेटीएम आईपीओ की डिटेल्स (Paytm IPO details)

कब होगा ओपन - 8 नवंबर 2021

कब होगा बंद - 11 नवंबर 2021

कितना होगा प्राइस बैंड - 2080 - 2150 रुपये

लॉट साइज - 6 शेयर्स

कितना करना होगा मिनिमम निवेश - 12480 रुपये

इश्यू साइज - 18300 करोड़

कहां करेगी रकम का इस्तेमाल

Paytm इस आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल अपने मौजूदा बिजनेस को बढ़ाने में करेगी. इसके अलावा नए मर्चेंट और ग्राहकों को जोड़ने के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा.

2019-20 में करीब 2900 करोड़ के घाटे में थी पेटीएम

आंकड़ों के मुताबिक साल 2020-21 में कंपनी करीब 1700 करोड़ और 2019-20 में करीब 2900 करोड़ के घाटे में थी. जोमेटो से लेकर दूसरे आईपीओ की बंपर सफलता को देखते हुए कंपनी इस साल आईपीओ लाने की तैयारी में है और कोशिश है कि दीपावली में वो आईपीओ के बाजार में एंट्री करे ताकि दीपावली का बंपर फायदा उसे भी हो. 12 साल पहले लॉन्च हुए इस डिजिटल प्लेटफॉर्म ने कई क्षेत्रों में अपने पांव पसारे हैं. डिजिटल पेमेंट के बाद कंपनी ने बैंक डिपॉजिट से लेकर सोने की बिक्री, फिल्म की टिकट बेचने जैसे कई सेक्टर में विस्तार किया. अब कंपनी गेमिंग से लेकर ट्रैवल में भी अवसर तलाश रही है और विस्तार के लिए आईपीओ से बेहतर कंपनी को कुछ नजर नहीं आ रहा.

पेटीएम में किस-किसकी है हिस्सेदारी

पेटीएम एक भारतीय स्टार्टअप कंपनी है, लेकिन फिलहाल इसका कंट्रोल विदेशी कंपनी के हाथ में है. ऐसा एफडीआई के नियमों की वजह से है. कंपनी में चीन के एंट ग्रुप की सबसे ज्यादा 30.33 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके अलावा जापान के सॉफ्ट बैंक की 18.73%, एलवेशन कैपिटल की 17.65%, अलीबाबा की 7.32%, विजय शेखर शर्मा की 14.97% और अन्य की 11 फीसदी हिस्सेदारी है.ये दो बड़े आईपीओ इस साल आ सकते हैंये दो बड़े आईपीओ इस साल आ सकते हैंकंपनी कुल 16,600 करोड़ के शेयर बाजार में लाएगी. इसमें से 8300 करोड़ रुपये नए शेयर से आईपीओ के जरिये जुटाए जाएंगे. जबकि 8300 करोड़ के शेयर मौजूदा निवेशक बेच सकेंगे. रतन टाटा से लेकर वॉरेन बफेट के पास भी पेटीएम के शेयर हैं जिनमें से वो कुछ हिस्सेदारी बेंचेगे.

(एजेंसियां)

नई दिल्ली : डिजिटल भुगतान मंच पेटीएम की तरफ से लाए गए देश के सबसे बड़े आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के पहले दिन सिर्फ 18 प्रतिशत शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं. पेटीएम ब्रांड की संचालक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने सोमवार को 18,300 करोड़ रुपये मूल्य का आईपीओ शेयर बाजार में पेश किया. इस आईपीओ के तहत कंपनी ने 4.83 करोड़ शेयरों की पेशकश की है जिसमें से पहले दिन सिर्फ 88.23 लाख शेयरों के लिए ही अभिदान मिला.

शेयर बाजारों से मिली जानकारी के मुताबिक, खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित शेयरों में से करीब 78 फीसदी की खरीद हो गई है. वहीं गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित सिर्फ दो फीसदी शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं. इसके अलावा पात्र संस्थागत निवेशकों ने निर्गम के पहले दिन 2.63 करोड़ आरक्षित शेयरों में से सिर्फ 16.78 लाख शेयरों के लिए ही बोलियां लगाईं.

पेटीएम की तुलना में नायका और जोमैटो लिमिटेड के आईपीओ को पहले ही दिन निवेशकों का तगड़ा समर्थन मिला था. यह अलग बात है कि उनके निर्गम का आकार पेटीएम की तुलना में कहीं छोटा था. करीब 1.39 लाख करोड़ रुपये के अनुमानित मूल्य वाली पेटीएम ने एक शेयर के लिए 2,080-2,150 रुपये का मूल्य दायरा रखा है.

निर्गम के तहत शेयरों की बिक्री दस नवंबर को बंद हो जाएगी. शेयरों का आवंटन 15 नवंबर को होने की उम्मीद है जबकि 18 नवंबर को इसके शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने का अनुमान है.

पेटीएम आईपीओ की डिटेल्स (Paytm IPO details)

कब होगा ओपन - 8 नवंबर 2021

कब होगा बंद - 11 नवंबर 2021

कितना होगा प्राइस बैंड - 2080 - 2150 रुपये

लॉट साइज - 6 शेयर्स

कितना करना होगा मिनिमम निवेश - 12480 रुपये

इश्यू साइज - 18300 करोड़

कहां करेगी रकम का इस्तेमाल

Paytm इस आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल अपने मौजूदा बिजनेस को बढ़ाने में करेगी. इसके अलावा नए मर्चेंट और ग्राहकों को जोड़ने के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा.

2019-20 में करीब 2900 करोड़ के घाटे में थी पेटीएम

आंकड़ों के मुताबिक साल 2020-21 में कंपनी करीब 1700 करोड़ और 2019-20 में करीब 2900 करोड़ के घाटे में थी. जोमेटो से लेकर दूसरे आईपीओ की बंपर सफलता को देखते हुए कंपनी इस साल आईपीओ लाने की तैयारी में है और कोशिश है कि दीपावली में वो आईपीओ के बाजार में एंट्री करे ताकि दीपावली का बंपर फायदा उसे भी हो. 12 साल पहले लॉन्च हुए इस डिजिटल प्लेटफॉर्म ने कई क्षेत्रों में अपने पांव पसारे हैं. डिजिटल पेमेंट के बाद कंपनी ने बैंक डिपॉजिट से लेकर सोने की बिक्री, फिल्म की टिकट बेचने जैसे कई सेक्टर में विस्तार किया. अब कंपनी गेमिंग से लेकर ट्रैवल में भी अवसर तलाश रही है और विस्तार के लिए आईपीओ से बेहतर कंपनी को कुछ नजर नहीं आ रहा.

पेटीएम में किस-किसकी है हिस्सेदारी

पेटीएम एक भारतीय स्टार्टअप कंपनी है, लेकिन फिलहाल इसका कंट्रोल विदेशी कंपनी के हाथ में है. ऐसा एफडीआई के नियमों की वजह से है. कंपनी में चीन के एंट ग्रुप की सबसे ज्यादा 30.33 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके अलावा जापान के सॉफ्ट बैंक की 18.73%, एलवेशन कैपिटल की 17.65%, अलीबाबा की 7.32%, विजय शेखर शर्मा की 14.97% और अन्य की 11 फीसदी हिस्सेदारी है.ये दो बड़े आईपीओ इस साल आ सकते हैंये दो बड़े आईपीओ इस साल आ सकते हैंकंपनी कुल 16,600 करोड़ के शेयर बाजार में लाएगी. इसमें से 8300 करोड़ रुपये नए शेयर से आईपीओ के जरिये जुटाए जाएंगे. जबकि 8300 करोड़ के शेयर मौजूदा निवेशक बेच सकेंगे. रतन टाटा से लेकर वॉरेन बफेट के पास भी पेटीएम के शेयर हैं जिनमें से वो कुछ हिस्सेदारी बेंचेगे.

(एजेंसियां)

Last Updated : Nov 8, 2021, 9:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.