ETV Bharat / briefs

कौशांबी: सिलेंडर फटने से लगी आग, दादी और पोती झुलसीं

author img

By

Published : Jun 2, 2019, 2:36 PM IST

जनपद में सिलेंडर में आग लगने से एक महिला और उसकी पोती गंभीर रूप से झुलस गईं. दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया गया है.

नाजुक हालत को देखते हुए पीड़ितों को किया प्रयागराज रेफर.

कौशांबी: जनपद के सिराथू कस्बे में खाना बनाते वक्त गैस सिलेंडर फट गया. इससे एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई. महिला को बचाने आई 12 वर्षीय बच्ची भी आग की चपेट में आ गई. आनन-फानन में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. महिला और बच्ची की नाजुक हालत को देखते हुए दोनों को प्रयागराज रेफर किया गया है.

सिलेंडर से लगी आग में बच्ची समेत दो झुलसे.

क्या है पूरा मामला

  • सिराथू कस्बे के वार्ड नंबर 8 के एक मकान में रहने वाली 45 वर्षीय मीरा रसोई में खाना बनाने पहुंची.
  • गैस चूल्हे में आग जलाने के दौरान अचानक सिलेंडर में आग लग गई और महिला के कपड़ों ने आग पकड़ ली.
  • महिला की चीख-पुकार सुनकर उसकी 12 वर्षीय पोती तनु उसे बचाने दौड़ी.
  • तनु अपनी दादी के कपड़ों की आग बुझा पाती इससे पहले वह खुद भी आग की चपेट में आ गई.
  • चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग उनके घर की तरफ दौड़े और किसी तरह से दोनों को आग से निकाला.
  • उन्हें उपचार के लिए सिराथू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
  • बर्न इंजरी को देखते हुए सीएचसी के डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
  • जिला अस्पताल के भी डाक्टरों ने महिला और बच्ची की हालत नाज़ुक देख उन्हें प्रयागराज के मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है.

मां रसोई में झाड़ू लगाने के बाद खाना बनाने गई थी. तभी सिलेंडर ने आग पकड़ ली और वह खुद आग की चपेट में आ गईं. उन्हें बचाने के प्रयास में तनु भी जल गई. दोनों की हालत गंभीर है.
- सुनील कुमार गुप्ता, पीड़ित महिला का बेटा

आग से झुलसी एक महिला और बच्ची को यहां लाया गया था. इन्हें सिराथू अस्पताल से यहां रेफर किया गया था. दोनों की हालत बेहद नाजुक है इसलिए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें प्रयागराज के मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया है.
- डॉ. भीमेन्द्र त्रिपाठी, ईएमओ, कौशांबी जिला अस्पताल

कौशांबी: जनपद के सिराथू कस्बे में खाना बनाते वक्त गैस सिलेंडर फट गया. इससे एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई. महिला को बचाने आई 12 वर्षीय बच्ची भी आग की चपेट में आ गई. आनन-फानन में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. महिला और बच्ची की नाजुक हालत को देखते हुए दोनों को प्रयागराज रेफर किया गया है.

सिलेंडर से लगी आग में बच्ची समेत दो झुलसे.

क्या है पूरा मामला

  • सिराथू कस्बे के वार्ड नंबर 8 के एक मकान में रहने वाली 45 वर्षीय मीरा रसोई में खाना बनाने पहुंची.
  • गैस चूल्हे में आग जलाने के दौरान अचानक सिलेंडर में आग लग गई और महिला के कपड़ों ने आग पकड़ ली.
  • महिला की चीख-पुकार सुनकर उसकी 12 वर्षीय पोती तनु उसे बचाने दौड़ी.
  • तनु अपनी दादी के कपड़ों की आग बुझा पाती इससे पहले वह खुद भी आग की चपेट में आ गई.
  • चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग उनके घर की तरफ दौड़े और किसी तरह से दोनों को आग से निकाला.
  • उन्हें उपचार के लिए सिराथू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
  • बर्न इंजरी को देखते हुए सीएचसी के डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
  • जिला अस्पताल के भी डाक्टरों ने महिला और बच्ची की हालत नाज़ुक देख उन्हें प्रयागराज के मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है.

मां रसोई में झाड़ू लगाने के बाद खाना बनाने गई थी. तभी सिलेंडर ने आग पकड़ ली और वह खुद आग की चपेट में आ गईं. उन्हें बचाने के प्रयास में तनु भी जल गई. दोनों की हालत गंभीर है.
- सुनील कुमार गुप्ता, पीड़ित महिला का बेटा

आग से झुलसी एक महिला और बच्ची को यहां लाया गया था. इन्हें सिराथू अस्पताल से यहां रेफर किया गया था. दोनों की हालत बेहद नाजुक है इसलिए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें प्रयागराज के मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया है.
- डॉ. भीमेन्द्र त्रिपाठी, ईएमओ, कौशांबी जिला अस्पताल

Intro:Anchor- कौशाम्बी के सिराथू कसबे के वार्ड नंबर 8 के एक मकान में उस समय हड़कंप मच गया, जब रसोई के खाना बनाने पहुंची 45 वर्षीय महिला मीरा ने गैस चूल्हे में आग लगाई | लीकेज के चलते आग पहले सिलेंडर और फिर महिला के कपड़ो में लग गई | महिला की चीख पुकार सुन उसके बेटे के 12 वर्षीय बेटी तनु उसे बचाने दौड़ी | तनु अपनी दादी माँ के कपड़ो की आग को बुझा पाती इसके पहले वह खुद भी आग की चपेट में आग गई | चीख पुकार सुन आस-पास के लोगो ने महिला मीरा और बच्ची तनु के आग से किसी तरह बाहर निकाल सिराथू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा | बर्न इंजरी को देखते हुए सीएचसी के डाक्टरों ने उनके जिला अस्पताल रेफर किया | जिला अस्पताल के भी डाक्टरों ने महिला और बच्ची की हालत नाज़ुक देख उन्हें प्रयागराज के मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है | इस पूरे मामले की सूचना मिलने के बाद सैनी कोतवाली पुलिस ने हादसे की जाँच शुरू कर दी है | 





Body:बर्न पीड़ित महिला के बेटे सुनील कुमार गुप्ता के मुताबिक उनकी माँ रसोई में झाड़ू लगाने के बाद खाना बनाने जा रही थी । तभी अचानक आग लग गई | उनकी बेटी भी दादी को बचाने दौड़ी तो वह भी जल गई है | सिलेंडर से आग लगी है | दोनों की हालत गंभीर है।


BYTE--  सुनील कुमार गुप्ता ,  बर्न पीड़ित महिला का बेटा


 


Conclusion:जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल अफसर भीमेन्द्र त्रिपाठी के मुताबिक बर्न के पेसेंट आये है | बताया जा रहा है कि सिलेंडर फट गया था, इससे आग लगी है | ये लोग सिराथू अस्पताल से रेफर होकर आये है | जिसमे एक महिला है जिसकी 45 साल उम्र है जो 72 से 80 परसेंट बर्न है और एक बच्ची है वह 30-40 परसेंट बर्न है |  दोनों को हमने प्राइमरी ट्रीटमेंट कर दिया है और दोनों को प्रयागराज के मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया है | 


BYTE-- भीमेन्द्र त्रिपाठी, ईएमओ जिला अस्पताल कौशाम्बी  







 THAX N REGARDS
SATYENDRA KHARE
      KAUSHAMBI
     09726405658   

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.