ETV Bharat / briefs

जब बात ईगो पर आ गई तो वेटर ने मैनेजर को चाकू से मारा, की ऐसी हालत

रामपुर में एक होटल मैनेजर ने वेटर को किसी बात के लिए थप्पड़ जड़ दिए. जिसके बाद वेटर ने गुस्से में आकर मैनेजर पर चाकू से हमला कर दिया.

etv bharat
author img

By

Published : May 9, 2019, 3:18 PM IST

रामपुर: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में बीती रात होटल मैनेजर और वेटर में किसी बात पर कहासुनी हो गयी. इस वजह से वेटर ने मैनेजर पर चाक़ू से ताबड़तोड़ कई वार किये. घटना में मैनेजर बुरी तरह से घायल हो गया. वहीं वारदात को अंजाम देकर वेटर फरार हो गया.

जानकारी देता घायल होटल मैनेजर
  • जोहर मार्ग गांधी समाधि के पास जीनत होटल में बीती रात होटल मैनेजर दीपक कुमार देओल का वेटर संजय से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था.
  • इस बात से वेटर ने किचेन ने से चाक़ू लाकर मैनेजर पर कई वार किये.
  • हमले में मैनेजर के हाथ की कई नसें कट गईं. उसको जिला अस्पताल में भर्ती किया गया.
  • मैनेजर की हालत खराब होने के कारण उसको हायर सेंटर रेफर किया गया है.
  • घटना के बाद आरोपी वेटर फरार हो गया.

घटना के बारे में होटल मालिक मनीष खुराना ने बताया कि मैनेजर और वेटर की कुछ कहासुनी हो गयी थी. जिस पर मैनेजर ने वेटर के थप्पड़ मार दिए थे इस बात से वेटर गुस्सा था और उसने घटना को आंजाम दे दिया. वहीं इस मामले में सीओ सिटी आषुतोष तिवारी ने मैनेजर के बेटे की दी गई तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.

रामपुर: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में बीती रात होटल मैनेजर और वेटर में किसी बात पर कहासुनी हो गयी. इस वजह से वेटर ने मैनेजर पर चाक़ू से ताबड़तोड़ कई वार किये. घटना में मैनेजर बुरी तरह से घायल हो गया. वहीं वारदात को अंजाम देकर वेटर फरार हो गया.

जानकारी देता घायल होटल मैनेजर
  • जोहर मार्ग गांधी समाधि के पास जीनत होटल में बीती रात होटल मैनेजर दीपक कुमार देओल का वेटर संजय से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था.
  • इस बात से वेटर ने किचेन ने से चाक़ू लाकर मैनेजर पर कई वार किये.
  • हमले में मैनेजर के हाथ की कई नसें कट गईं. उसको जिला अस्पताल में भर्ती किया गया.
  • मैनेजर की हालत खराब होने के कारण उसको हायर सेंटर रेफर किया गया है.
  • घटना के बाद आरोपी वेटर फरार हो गया.

घटना के बारे में होटल मालिक मनीष खुराना ने बताया कि मैनेजर और वेटर की कुछ कहासुनी हो गयी थी. जिस पर मैनेजर ने वेटर के थप्पड़ मार दिए थे इस बात से वेटर गुस्सा था और उसने घटना को आंजाम दे दिया. वहीं इस मामले में सीओ सिटी आषुतोष तिवारी ने मैनेजर के बेटे की दी गई तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.

Intro:Rampur up
Reporter Azam khan 8218676978,,,,8791987181
स्लग वेटर ने किया मैनेजर पर चाक़ू से हमला

एंकर कोतवाली सिविल लाइन के ज़ीनत होटल में बीती रात होटल मैनेजर ओर वेटर में किसी बात पर कहा सुनी हो गयी इस वजह से वेटर ने मैनेजर पर चाक़ू से ताबड़ तोड़ कई वार किये इस घटना में मैनेजर बुरी तरह से घायल हो गये और वेटर फरार हो गया


Body:वियो रामपुर कोतवाली सिविल लाइन के जोहर मार्ग गांधी समाधि के पास ज़ीनत होटल में बीती रात होटल मैनेजर दीपक कुमार देओल का वेटर संजय से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था इस बात से वेटर ने किचेन ने से चाक़ू लाकर मैनेजर पर कई वार किये ओर फरार हो गया मैनेजर के हाथ की कई नसे कट गई जिस की वजह से वे लोहोलुहान हो गया उसको ज़िला अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन मैनेजर की हालत खराब होने के कारण उसको हायर सेंटर रेफर किया गया है

वही इस घटना के बारे में होटल के मालिक मनीष खुराना ने कहा मैनेजर और वेटर की कुछ कहासुनी हो गयी थी जिस पर मैनेजर ने वेटर के थप्पड़ मार दिए थे इस बात से वेटर गुस्सा था उसने किचेन में से चाक़ू लाकर मैनेजर को होटल से बाहर बुला कर चाक़ू से कई वार के दिये और भाग गया मैनेजर और वेटर दोनो शराब पिये हुए थे


Conclusion:वही इस मामले में सीओ सिटी आषुतोष तिवारी ने कहा वेटर ने मैनेजर पर चाक़ू से हमला कर दिया है मैनेजर के बेटे की और से रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच की जा रही है
बाइट आशुतोष तिवारी सीईओ सिटी
विसुसल घायल मैनेजर
बाइट दीपक कुमार होटल मैनेजर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.