ETV Bharat / briefs

वाराणसी: जनता की मदद से हुआ थाने का कायाकल्प, देखकर चौंक जाएंगे आप ! - वाराणसी

जनपद में पुलिस विभाग को आधुनिक बनाने की कोशिश की जा रही है. इसके तहत थानों का नवीनीकरण किया जा रहा है. थाना मंडुवाडीह इसका ताजा उदाहरण है जहां पुलिस ने जनसहयोग से थाना परिसर को एकदम नया रूप दे दिया.

वाराणसी के मंडुवाडीह थाने का आधुनिकीकरण.
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 10:29 PM IST

वाराणसी: पुलिस महकमे को आधुनिक बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को जनपद के मंडुवाडीह थाने का उद्घाटन किया गया. इस थाने को अपग्रेड किया गया है. शानदार इमारत और आधुनिक सुविधाओं से लैस इस थाने का आईजी रेंज विजय सिंह मीणा ने उद्घाटन किया.

वाराणसी के मंडुवाडीह थाने का आधुनिकीकरण.

आधुनिकता की मिसाल बना मंडुवाडीह थाना

  • जनपद के कई थाना परिसर काफी लंबे समय से जर्जर अवस्था में थे. इसके चलते पुलिस टीम के साथ-साथ फरियादियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.
  • इसे ध्यान में रखते हुए वर्तमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कुछ चौकियों को आधुनिक बनाने की पहल की.
  • सबसे पहले मंडुवाडीह थाने को अपग्रेड करने की भूमिका तैयार की क्षेत्रीय व्यापार मंडल और जनसहयोग से इस थाने का कायाकल्प कर दिया गया.
  • फरियादियों के लिए परिसर में अलग से चेंबर बनाया गया है.
  • सभी चौकी इंचार्ज के लिए अलग केबिन की व्यवस्था की गई है.
  • इसके अलावा फरियादियों के लिए पेयजल की व्यवस्था भी की गई है.
  • वाराणसी जोन में इस तरह का यह पहला थाना है.

इस आधुनिक थाने के निर्माण के लिए मैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी को बधाई देता हूं. साथ ही व्यापार मंडल और स्थानीय लोग भी बधाई के पात्र हैं. आम लोगों को बेहतर सुविधाएं देना हमारी जिम्मेदारी है. इसी बुनियाद पर थानों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है. इसी तर्ज पर अन्य थानों को भी विकसित किया जाएगा.
- विजय सिंह मीणा, आईजी रेंज

वाराणसी: पुलिस महकमे को आधुनिक बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को जनपद के मंडुवाडीह थाने का उद्घाटन किया गया. इस थाने को अपग्रेड किया गया है. शानदार इमारत और आधुनिक सुविधाओं से लैस इस थाने का आईजी रेंज विजय सिंह मीणा ने उद्घाटन किया.

वाराणसी के मंडुवाडीह थाने का आधुनिकीकरण.

आधुनिकता की मिसाल बना मंडुवाडीह थाना

  • जनपद के कई थाना परिसर काफी लंबे समय से जर्जर अवस्था में थे. इसके चलते पुलिस टीम के साथ-साथ फरियादियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.
  • इसे ध्यान में रखते हुए वर्तमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कुछ चौकियों को आधुनिक बनाने की पहल की.
  • सबसे पहले मंडुवाडीह थाने को अपग्रेड करने की भूमिका तैयार की क्षेत्रीय व्यापार मंडल और जनसहयोग से इस थाने का कायाकल्प कर दिया गया.
  • फरियादियों के लिए परिसर में अलग से चेंबर बनाया गया है.
  • सभी चौकी इंचार्ज के लिए अलग केबिन की व्यवस्था की गई है.
  • इसके अलावा फरियादियों के लिए पेयजल की व्यवस्था भी की गई है.
  • वाराणसी जोन में इस तरह का यह पहला थाना है.

इस आधुनिक थाने के निर्माण के लिए मैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी को बधाई देता हूं. साथ ही व्यापार मंडल और स्थानीय लोग भी बधाई के पात्र हैं. आम लोगों को बेहतर सुविधाएं देना हमारी जिम्मेदारी है. इसी बुनियाद पर थानों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है. इसी तर्ज पर अन्य थानों को भी विकसित किया जाएगा.
- विजय सिंह मीणा, आईजी रेंज

Intro:एंकर: वैसे तो सुबह की सरकार ने कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रखी है पुलिस महकमे को अपग्रेड करने के लिए इसी की मिसाल पेश करता वाराणसी का मंडुवाडीह थाना जहां बाहर से देखने में लगता है कि आप किसी मॉल के बाहर खड़े हैं लेकिन यह मॉल नहीं था ना है इसी थाने के उद्घाटन के लिए आज वाराणसी पुलिस महानिदेशक ने उद्घाटन कर लोगों को सौंप दिया है पुलिस महानिरीक्षक का कहना है कि समाज से जुड़ी जो भी व्यवस्थाएं होती हैं उसे शुद्र रखना प्रशासन और शासन की जिम्मेदारी होती है इसी की मिसाल हम पेश कर रहे हैं कि थाने में लोग आए तो किसी भी प्रकार का भय और डर ना रहे लोग अपनी बातों को रख सके और प्रशासन उनकी बातों को सुन सके।


Body:वीओ: दरअसल वाराणसी के कुछ स्थानों को भूतिया थाने कहे जाने लगे थे जिस को दृष्टिगत रखते हुए वर्तमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कुछ चौकियों को सुसज्जित तरीके से बनाने की कोशिश की इसी को देखते हुए वाराणसी के मंडुवाडीह थाने को अपग्रेड करने की पूरी भूमिका बना ली गई और पुलिस महकमे ने भरपूर कोशिश कर मंडुवाडीह खाने को अपग्रेड करते हुए एक नई दिशा दिखाई है अन्य थानों को वही आपको बताते चलें कि बाहर से यह थाना किसी मॉल से कम नहीं लगता और जो भी फरियादी यहां आता है उसका चेंबर अलग बना है और जितने भी चौकी इंचार्ज हैं उनके केबिन अलग रखे गए हैं ताकि हर केबिन में स्थानीय चौकी इंचार्ज अपने फरियादियों की फरियाद सुन सके और वहीं पर उसका निस्तारण भी कर सके।


Conclusion:वीओ: वही आपको बताते चले कि जब पुलिस महानिरीक्षक ने थाने का निरीक्षण किया तो वह भी देख कर अभिभूत थे और उनका भी यही कहना है कि पूरे जून में इस तरीके का एक भी थाना नहीं है जहां वर यादी आने में संकोच नहीं करेगा वही आईजी जोन विजय सिंह मीणा का कहना है कि जिस तरीके से इस थाने को डेवलप किया गया है यह बेहद ही सराहनीय है और वर्तमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी को मैं बधाई देता हूं कि उन लोगों की सोच की वजह से इतना अपडेट थाना यह बन सका।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.