वाराणसी: पुलिस महकमे को आधुनिक बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को जनपद के मंडुवाडीह थाने का उद्घाटन किया गया. इस थाने को अपग्रेड किया गया है. शानदार इमारत और आधुनिक सुविधाओं से लैस इस थाने का आईजी रेंज विजय सिंह मीणा ने उद्घाटन किया.
आधुनिकता की मिसाल बना मंडुवाडीह थाना
- जनपद के कई थाना परिसर काफी लंबे समय से जर्जर अवस्था में थे. इसके चलते पुलिस टीम के साथ-साथ फरियादियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.
- इसे ध्यान में रखते हुए वर्तमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कुछ चौकियों को आधुनिक बनाने की पहल की.
- सबसे पहले मंडुवाडीह थाने को अपग्रेड करने की भूमिका तैयार की क्षेत्रीय व्यापार मंडल और जनसहयोग से इस थाने का कायाकल्प कर दिया गया.
- फरियादियों के लिए परिसर में अलग से चेंबर बनाया गया है.
- सभी चौकी इंचार्ज के लिए अलग केबिन की व्यवस्था की गई है.
- इसके अलावा फरियादियों के लिए पेयजल की व्यवस्था भी की गई है.
- वाराणसी जोन में इस तरह का यह पहला थाना है.
इस आधुनिक थाने के निर्माण के लिए मैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी को बधाई देता हूं. साथ ही व्यापार मंडल और स्थानीय लोग भी बधाई के पात्र हैं. आम लोगों को बेहतर सुविधाएं देना हमारी जिम्मेदारी है. इसी बुनियाद पर थानों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है. इसी तर्ज पर अन्य थानों को भी विकसित किया जाएगा.
- विजय सिंह मीणा, आईजी रेंज