लखनऊ: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) में हाल ही में हुईं 183 पदों पर भर्तियों के बाद कॉर्पोरेशन में भर्तियों के नाम पर धोखाधड़ी के मामले बढ़ने लगे हैं. लोगों को नियुक्ति से जुड़े फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से ठगे जाने के मामला सामने आया है. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने लोगों को इस तरह की धोखाधड़ी से सतर्क किया है. धोखाधड़ी करने वाले हाल ही में हुई भर्तियों की खबर का फायदा उठाकर लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं.
यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव के मुताबिक ऐसे लोग यूपी मेट्रो की फर्जी वेबसाइट और फर्जी रूप से तैयार किए गए नियुक्ति पत्र के माध्यम से गुमराह कर रहे हैं. कुछ मामले ऐसे भी हैं जिनमें आम लोगों से मेट्रो के अधिकारी होने का झूठा दावा करके भर्ती का लालच देकर पैसे भी ऐंठे गए. धोखेबाजों द्वारा झूठे और फर्जी लेटरहेड्स पर नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराए गए और इसके बदले में पैसे की मांग की गई.
उन्होंने कहा कि यूपीएमआरसी लगातार ही ऐसे फर्जीवाड़ों से बचने की अपील करता रहा है. बताता रहा है कि कॉर्पोरेशन में भर्ती आपकी मेरिट के आधार पर ही होगी. इसलिए इस तरह के मामलों से बचने का प्रयास करें. कॉर्पोरेशन ने जानकारी दी है कि अगर कंपनी में कोई आधिकारिक भर्ती होगी तो उसकी विधिवत सूचना कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.upmetrorail.com पर जरूर उपलब्ध कराई जाएगी.
इसेे भी पढ़ें-योगी सरकार बताए प्रदेश में कितने कोरोना संक्रमित मजदूर वापस आए: कांग्रेस
यूपीएमआरसी एकबार फिर सभी से यह अपील करता है कि सतर्क रहें और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.upmetrorail.com, आधिकारिक फ़ेसबुक (https://www.facebook.com/OfficialUPMetro/) और ट्विटर (https://twitter.com/officialupmetro) हैंडल्स (जो ब्लू टिक्स के साथ प्रमाणित हैं) के अलावा अन्य किसी भी स्रोत से मिली जानकारी पर विश्वास न करें. अगर कहीं भी आप इस तरह का संदेह पाते हैं, तो उसकी सूचना यूपीएमआरसी को दें जिससे कार्रवाई की जा सके.