लखनऊ : संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी 2018 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. कनिष्क कटारिया ने पूरे देश में टॉप किया. जबकि सृष्टि जयंत देशमुख महिलाओं में अव्वल आई हैं.
यूपीएससी 2018 के परिणामों में कनिष्क कटारिया प्रथम स्थान पर, अक्षत जैन दूसरे स्थान पर और जुनैद अहमद तीसरे स्थान पर रहे. वहीं सृष्टि जैन देशमुख वैसे तो पूरे देश में पांचवें स्थान पर हैं, लेकिन अगर बात महिलाओं की करें तो वह देश भर में अव्वल रही हैं.
बता दें कि जयपुर के रहने वाले कनिष्क कटारिया ने पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया टॉप किया है. उन्होंने आईआईटी मुंबई से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद विदेश में जॉब भी की है. उन्होंने 2017 से यूपीएससी की तैयारी शुरु की थी.
वहीं आल इंडिया रैंक में पांचवां और महिलाओं में पहला स्थान पाने वाली सृष्टि भोपाल की रहने वाली हैं और केमिकल इंजीनियर हैं. देश भर में तीसरे स्थान पर रहे जुनैद अहमद उत्तर प्रदेश के नगीना के रहने वाले हैं.