बुलंदशहर: प्रदेश भर में नकल विहीन परीक्षा आयोजित कराने के लिए शासन ने तमाम कवायदे की गई हैं, तो वहीं इसमें प्राथमिक विद्यालयों के भी अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई है. बुलंदशहर में करीब एक हजार प्राथमिक टीचरों की ड्यूटी की यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में लगाई गई है, तो वहीं खास बात यह है कि जिस विषय का पेपर होगा उस विषय के अध्यापक की ड्यूटी उस दिन परीक्षाकेंद्र में नहीं लगाई जा सकती.
सूबे में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की शुरुआत हो चुकी है, जिले में भी यूपी बोर्ड परीक्षाओं को सफलतापूर्वक नकल विहीन पद्द्ति से आयोजित कराने को लेकर तमाम कवायदें शुरु हो चुकी हैं, कुल 94 परीक्षा केंद्र जिले भर में बनाए गए हैं जहां कुल 78936 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. शासन की मंशा है कि नकलविहीन परीक्षाओं को सफलता पूर्वक कराया जाए, इसके लिए जिले में प्राथमिक स्कूलों से भी कुल एक हजार दो शिक्षकों को परीक्षा में डियूटी के लिए भेजा गया है. बेसिक शिक्षा अधिकारी अम्बरीश कुमार यादव ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल एक हजार दो शिक्षक यहां से भेज दिए हैं.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
इतना ही नहीं जो दूसरी खास बात है जिसका बोर्ड परीक्षाओं में विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है वो तो और भी चुनोतियों से भरा है हालांकि विद्यालय तंत्र से जुड़े जानकार और जिम्मेदारों का कहना है कि कठिनाई तो हैं लेकिन नियम का पालन कराना उनकी जवाबदेही है. दरअसल शासन के आदेश पर इस ओर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की जिस दिन जिस विषय की परीक्षा होगी उस दिन उस विषय के अध्यापक को बतौर कक्ष निरीक्षक परिक्षाकेन्द्र में डियूटी पर तैनात नहीं किया जाएगा. इस फार्मूले से परीक्षा संचालित करने में भी खासी दिक्कतें आने की बात केंद्र व्यवस्थापकों के द्वारा दबी जुबान से कही जा रही हैं,क्योंकि प्रत्येक दिन परिक्षा केन्द्र पर कक्ष निरीक्षकों की डियूटी बदली जाएगी. हालांकि इसका पालन कितना हो पायेगा ये अलग बात है.
बहरहाल इतना समझा जा सकता है कि बोर्ड की परीक्षाएं बेहतर ढंग से सम्पन्न हों ,इसके लिए तमाम उन बिंदुओं को ध्यान में रखा जा रहा है जिससे परीक्षा जरा भी प्रभावित होती हो,शासन की सख्ती साफतौर पर देखी जा रही है तो वहीं नकल माफ़ियाओं के अरमानों पर पानी फिर चुका दिखाई दे रहा है. सरकार की नकल विहीन शिक्षा परीक्षा पद्द्ति असल मेहनती छात्रों के लिए और उस हर विधार्थी के लिए विशेषतौर पर लाभकारी है जो वाकई होनहार हैं,और अपने बल पर पोजिशन ला सकते हैं.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)