ETV Bharat / briefs

कानपुर देहात: तेज रफ्तार लोडर ने 2 महिलाओं को मारी टक्कर, मौत

author img

By

Published : Mar 15, 2020, 2:09 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में तेज रफ्तार लोडर ने दो महिलाओं को टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों महिलाओं की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोडर को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत.

कानपुर देहात: यूपी के कानपुर देहात में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां पैदल जा रही दो महिलाओं को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार लोडर ने टक्कर मार दी. आनन-फानन में दोनों महिलाओं को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर हालत होने पर उन्हें कानपुर के हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत.

पूजा करने के लिए घर से निकली थी महिलाएं

हादसा रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के रहीम नगर का है. बताया जा रहा है कि घर में शादी की तैयारियां चल रही थी. महिलाएं शादी की रस्मों के खातिर तेल पूजन के लिए घर से निकली थीं. तभी ये हादसा हो गया. इस सड़क हादसे की वजह से खुशियां मातम में बदल गईं. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लोडर को कब्जे में लिया है. वहीं दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

टक्कर के बाद दोनों महिलाएं नाले में जा गिरी, इससे सुमन की मौके पर ही मौत हो गई और कुशमा गंभीर रूप से घायल हो गई. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई.
-मनोज कुमार, परिजन

कानपुर देहात: यूपी के कानपुर देहात में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां पैदल जा रही दो महिलाओं को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार लोडर ने टक्कर मार दी. आनन-फानन में दोनों महिलाओं को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर हालत होने पर उन्हें कानपुर के हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत.

पूजा करने के लिए घर से निकली थी महिलाएं

हादसा रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के रहीम नगर का है. बताया जा रहा है कि घर में शादी की तैयारियां चल रही थी. महिलाएं शादी की रस्मों के खातिर तेल पूजन के लिए घर से निकली थीं. तभी ये हादसा हो गया. इस सड़क हादसे की वजह से खुशियां मातम में बदल गईं. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लोडर को कब्जे में लिया है. वहीं दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

टक्कर के बाद दोनों महिलाएं नाले में जा गिरी, इससे सुमन की मौके पर ही मौत हो गई और कुशमा गंभीर रूप से घायल हो गई. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई.
-मनोज कुमार, परिजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.