ETV Bharat / briefs

आगरा: अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने कराई थी पति की हत्या, गिरफ्तार - आगरा खबर

यूपी के आगरा स्थित वडोवरा खुर्द निवासी युवक अशोक की हत्या में नामजद दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार की गई महिला ने अपने दो प्रेमियों के साथ मिलकर पति की हत्या कराई थी. फिलहाल महिला और उसके प्रेमी को जेल भेज दिया गया है.

agara news
युवक की हत्या में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 6:01 AM IST

आगरा: थाना शमसाबाद पुलिस ने विगत 20 मई को हुई युवक की हत्या में वांछित चल रहे दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी ने अपने दो प्रेमियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कराई थी. पुलिस ने हत्या में नामजद मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को जेल भेज दिया है, जबकि तीसरे नामजद आरोपियों की तलाश अभी जारी है.

अवैध संबंधों में रोड़ा बने पति को लगाया ठिकाने

पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी का गांव के ही दो युवकों बच्चू सिंह और उसके दोस्त महिपाल से अवैध संबंध था. इस बात का महिला के ससुरालीजन विरोध करते थे. लिहाजा पत्नी ने संबंधों के बीच रोड़ा बन रहे पति अशोक को ठिकाने लगाने के लिए दोनों प्रेमियों के साथ योजना बनाई. 19 मई को महिला का प्रेमी महिपाल उसके पति अशोक को शराब पिलाने के बहाने सुडरई पुलिया रेलवे ट्रैक पर ले गया. जहां पूर्व से निर्धारित योजना के तहत आरोपी बच्चू सिंह भी वहां मौजूद था, फिर मौका मिलते ही दोनों ने गमछे से गला कसकर उसकी हत्या कर फरार हो गए.

थानाध्यक्ष शमसाबाद अरविंद सिंह निर्वाल ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर मृतक की पत्नी और उसके एक प्रेमी महिपाल को बड़ा गांव के पास से धर दबोचा. वहीं आरोपी महिपाल की निशानदेही पर सुडरई रेलवे ट्रैक के पास से हत्या में प्रयुक्त गमछा पुलिस ने बरामद कर लिया. फिलहाल पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को कार्रवाई कर जेल भेज दिया है.

आगरा: थाना शमसाबाद पुलिस ने विगत 20 मई को हुई युवक की हत्या में वांछित चल रहे दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी ने अपने दो प्रेमियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कराई थी. पुलिस ने हत्या में नामजद मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को जेल भेज दिया है, जबकि तीसरे नामजद आरोपियों की तलाश अभी जारी है.

अवैध संबंधों में रोड़ा बने पति को लगाया ठिकाने

पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी का गांव के ही दो युवकों बच्चू सिंह और उसके दोस्त महिपाल से अवैध संबंध था. इस बात का महिला के ससुरालीजन विरोध करते थे. लिहाजा पत्नी ने संबंधों के बीच रोड़ा बन रहे पति अशोक को ठिकाने लगाने के लिए दोनों प्रेमियों के साथ योजना बनाई. 19 मई को महिला का प्रेमी महिपाल उसके पति अशोक को शराब पिलाने के बहाने सुडरई पुलिया रेलवे ट्रैक पर ले गया. जहां पूर्व से निर्धारित योजना के तहत आरोपी बच्चू सिंह भी वहां मौजूद था, फिर मौका मिलते ही दोनों ने गमछे से गला कसकर उसकी हत्या कर फरार हो गए.

थानाध्यक्ष शमसाबाद अरविंद सिंह निर्वाल ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर मृतक की पत्नी और उसके एक प्रेमी महिपाल को बड़ा गांव के पास से धर दबोचा. वहीं आरोपी महिपाल की निशानदेही पर सुडरई रेलवे ट्रैक के पास से हत्या में प्रयुक्त गमछा पुलिस ने बरामद कर लिया. फिलहाल पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को कार्रवाई कर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.