ETV Bharat / briefs

आगरा की ललिता का लखनऊ में होगा उपचार, सीएमओ ने एम्बुलेंस से किया रवाना

बीमारी से लाचार ललिता को लखनऊ में अब बेहतर उपचार मिलेगा. मीडिया किशोरी की आवाज बना तो जिला प्रसाशन हरकत में आया. इसके बाद सोमवार को ललिता को उपचार के लिए लखनऊ एसजीपीजीआई भेजा गया. यहां उसका इलाज नि:शुल्क होगा.

ललिता का लखनऊ में होगा उपचार.
author img

By

Published : Jun 24, 2019, 10:23 PM IST

आगरा: एप्लास्टिक एनिमिया के चलते चारपाई पर मौत से जूझ रही ललिता की सोमवार को जिंदगी की उम्मीद जगी है. मीडिया में किशोरी की बीमारी और परिवार की लाचारी की खबर सामने आई तो जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया.

ललिता को बेहतर उपचार के लिए लखनऊ भेजा गया है. परिवार को आश्वासन दिया गया है कि वहां पर ललिता का उपचार नि:शुल्क होगा. क्योंकि, ललिता और उसके परिवार ने आर्थिक तंगी के चलते सीएम योगी से इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई थी.

ललिता का लखनऊ में होगा उपचार.
  • आगरा की ललिता एप्लास्टिक एनिमिया नाम की बीमारी से पीड़ित है.
  • ललिता एत्मादपुर तहसील के गांव पुरा लोधी निवासी सुमेर सिंह की बेटी है.
  • दो साल से सुमेर सिंह बेटी के इलाज में अपना सब कुछ लुटा चुका है.
  • ललिता को चिकित्सकों ने बोनमैरो ट्रांसप्लांट कराने को कहा.
  • जयपुर में उपचार कराया तो चिकित्सकों ने ट्रांसप्लांट के लिए 10 लाख रुपये का खर्चा बताया.
  • पीड़िता ने ट्रांसप्लांट के लिए पीएम मोदी से मदद मांगी.
  • मदद मांगने पर 3 लाख रुपये जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में जमा करा दिया गया.
  • बाकी की रकम इंतजाम न होने पर सुमेर सिंह बेटी को आगरा घर ले आए.
  • मीडिया ने पीड़ित की आवाज मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक पहुंचाया.
  • आगरा जिला प्रशासन इस मामले पर गंभीर नजर आया.

पहले दिन मुख्य चिकित्साधिकारी मुकेश वत्स ने हर संभव मदद का भरोसा दिया था. जिलाधिकारी आगरा एनजी रवि कुमार ने मामले पर एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा. यहां से उसे सीएमओ ने एम्बुलेंस से लखनऊ एसजीपीजीआई हॉस्पिटल भेज दिया है. अब ललिता का उपचार लखनऊ में नि:शुल्क होगा.

सीएमओ और प्रशासन की इस मदद हम खुश और संतुष्ट हैं. मीडिया ने काफी मदद की. इससे अब बच्ची का इलाज हो सकेगा. दो दिन से सभी के फोन आए और मदद का भरोसा दिया गया. इस पूरी कार्रवाई में मीडिया का योगदान काफी अहम रहा.
-सुमेर सिंह, पीड़िता का पिता

आगरा: एप्लास्टिक एनिमिया के चलते चारपाई पर मौत से जूझ रही ललिता की सोमवार को जिंदगी की उम्मीद जगी है. मीडिया में किशोरी की बीमारी और परिवार की लाचारी की खबर सामने आई तो जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया.

ललिता को बेहतर उपचार के लिए लखनऊ भेजा गया है. परिवार को आश्वासन दिया गया है कि वहां पर ललिता का उपचार नि:शुल्क होगा. क्योंकि, ललिता और उसके परिवार ने आर्थिक तंगी के चलते सीएम योगी से इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई थी.

ललिता का लखनऊ में होगा उपचार.
  • आगरा की ललिता एप्लास्टिक एनिमिया नाम की बीमारी से पीड़ित है.
  • ललिता एत्मादपुर तहसील के गांव पुरा लोधी निवासी सुमेर सिंह की बेटी है.
  • दो साल से सुमेर सिंह बेटी के इलाज में अपना सब कुछ लुटा चुका है.
  • ललिता को चिकित्सकों ने बोनमैरो ट्रांसप्लांट कराने को कहा.
  • जयपुर में उपचार कराया तो चिकित्सकों ने ट्रांसप्लांट के लिए 10 लाख रुपये का खर्चा बताया.
  • पीड़िता ने ट्रांसप्लांट के लिए पीएम मोदी से मदद मांगी.
  • मदद मांगने पर 3 लाख रुपये जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में जमा करा दिया गया.
  • बाकी की रकम इंतजाम न होने पर सुमेर सिंह बेटी को आगरा घर ले आए.
  • मीडिया ने पीड़ित की आवाज मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक पहुंचाया.
  • आगरा जिला प्रशासन इस मामले पर गंभीर नजर आया.

पहले दिन मुख्य चिकित्साधिकारी मुकेश वत्स ने हर संभव मदद का भरोसा दिया था. जिलाधिकारी आगरा एनजी रवि कुमार ने मामले पर एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा. यहां से उसे सीएमओ ने एम्बुलेंस से लखनऊ एसजीपीजीआई हॉस्पिटल भेज दिया है. अब ललिता का उपचार लखनऊ में नि:शुल्क होगा.

सीएमओ और प्रशासन की इस मदद हम खुश और संतुष्ट हैं. मीडिया ने काफी मदद की. इससे अब बच्ची का इलाज हो सकेगा. दो दिन से सभी के फोन आए और मदद का भरोसा दिया गया. इस पूरी कार्रवाई में मीडिया का योगदान काफी अहम रहा.
-सुमेर सिंह, पीड़िता का पिता

Intro:आगरा.
एप्लास्टिक एनिमिया के चलते चारपाई पर मौत से जूझ रही ललिता की सोमवार को जिंदगी की उम्मीद जगी है. मीडिया में किशोरी की बीमारी और परिवार की लाचारी की खबर सामने आई तो जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया. ललिता को बेहतर उपचार के लिए लखनऊ भेजा गया है. परिवार को आश्वासन दिया है कि, वहां पर ललिता का उपचार निशुल्क होगा. क्योंकि, ललिता और उसके परिवार ने आर्थिक तंगी के चलते सीएम योगी से इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई थी.
Body:आगरा की एत्मादपुर तहसील के गांव पुरा लोधी निवासी सुमेर सिंह की 16 वर्षीय बेटी ललिता एप्लास्टिक एनिमिया नाम की बीमारी से पीड़ित है. दो साल से पिता इलाज में अपना सब कुछ लुटा चुका है. मकान भी बेच दिया. जयपुर में उपचार कराया तो चिकित्सकों ने बोनमैरो ट्रांसप्लांट की कही और 10 लाख रुपए का खर्चा बताया. पीएम मोदी से मदद मांगने पर 3 लाख रुपए जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में जमा करा दिए गए. बाकी की रकम का इंतजाम नहीं होने पर सुमेर सिंह जयपुर से बेटी ललिता को आगरा घर ले आए.

पीड़ित पिता की आवाज मीडिया बना और मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक पहुंचाया. जिसके बाद आगरा जिला प्रशासन भी इस मामले पर गंभीर नज़र आया. पहले दिन जहां मुख्य चिकित्साधिकारी मुकेश वत्स ने हर संभव मदद का भरोसा दिया था. जिलाधिकारी आगरा एनजी रवि कुमार ने मामले पर एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां से उसे लखनऊ एसजीपीजीआई हॉस्पिटल भेज दिया गया.

ललिता को एप्लास्टिक एनिमिया बीमारी है. अब उसका उपचार लखनऊ में होगा. इस बारे में पूरी बातचीत हो गई है. ललिता को एम्बुलेंस से लखनऊ भेजा जा रहा है. जहां उस बच्ची का पूरा इलाज निशुल्क होगा.

पिता सुमेर सिंह ने बताया कि सीएमओ और प्रशासन की इस मदद हम खुश और संतुष्ट हैं.मीडिया ने काफी मदद की. जिससे अब बच्ची का इलाज हो सकेगा. जबकि पीड़ित की बुआ ममता ने बताया कि दो दिन से सभी के फोन आये और मदद का भरोसा दिया गया.इस पूरी कार्यवाही में मीडिया का योगदान काफी अहम रहा.Conclusion:बीमारी से लाचार ललिता को लखनऊ में अब बेहतर उपचार मिलेगा. मीडिया का किशोरी की आवाज बना तो जिला प्रसाशन हरकत में आया. इसके बाद सोमवार को ललिता को लखनऊ एम्बुलेंस से परिवार के साथ रवाना किया.
...
यह खबर हमने भी शनिवार को भेजी थी, लेकिन स्टोरी अपने यहां पर होल्ड कर लिया गया. आज स्टोरी प्रकाशित की गई है, इसलिए हम खबर का असर भी नहीं चला सकते हैं.
.....
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.