बिजनौर : जनपद के मंडावर थाना क्षेत्र के गांव संतु नगली में एक गन्ने के खेत में गुलदार के तीन शावकों के मिलने के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई है. ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा की गुहार लगाई है. गांव संतु नगली में किसान अशोक कुमार अपने गन्ने के खेत में परिवार के साथ गन्ना काट रहे थे. तभी खेत के एक किनारे पर गुलदार अपने तीन शावकों के साथ दिखाई दिया. खौफ के चलते किसानों ने खेत से बाहर निकल कर शोर मचाया और वन विभाग को इसकी सूचना दी.
- गन्ने के खेत में गुलदार के तीन शावकों के मिलने के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई.
- शोर मचाने पर गुलदार वहां से चला गया, लेकिन गुलदार के तीन शावक खेत में ही रह गए.
- सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के तीनों शावकों को अपने कब्जे में ले लिया.
- वन विभाग की टीम ने उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया है.
- गांव वालों में इस बात का खौफ पसरा हुआ है कि कहीं गुलदार इससे खूंखार न हो जाए और उन पर हमला न कर दे.
- ग्रामीणों ने वन विभाग से अपनी सुरक्षा की मांग की है.
- वन विभाग तीनों शावकों को कानपुर के जू में भेजने की तैयारी कर रहा है.