लखनऊ: राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सत्ता परिवर्तन मोर्चा के संरक्षक गोपाल राय ने महागठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आजमगढ़ आज भी समस्याओं का गढ़ है. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ के लोगों का नारा है कि बाहरी भगाओ और आजमगढ़ बचाओ.
लोकसभा चुनाव में सपा की तरफ से अखिलेश यादव और भारतीय जनता पार्टी की तरफ से दिनेश यादव निरहुआ को प्रत्याशी घोषित किया गया. राय ने कहा इनके खिलाफ प्रगतिशील समाजवादी गठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ेगा और इन दोनों को हराएगा.
गोपाल राय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कोई विकास कार्य नहीं करवाया गया है. मुलायम सिंह यादव का नाम न लेते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में सपा सरकार होते हुए भी विकास नहीं कराया गया है. उन्होंने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के साथ तमाम छोटे राजनीतिक दल एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. पूरे देश में 125 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा. जिसमें 25 सीटें उत्तर प्रदेश में से होंगी.