लखनऊ: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजधानी की दो लोकसभा सीटों पर नामांकन प्रक्रिया बुधवार को शुरू हो गई और दूसरे दिन भी नामांकन प्रक्रिया जारी रहीं. वहीं सुबह से ही मतदाता नामांकन फॉर्म लेने कलेक्ट्रेट पहुंचे. राजधानी लखनऊ की शहरी लोकसभा सीट पर गिरीश पांडे ने स्वराज पार्टी की ओर से नामांकन किया. वहीं गिरीश पांडे लखनऊ लोकसभा सीट से नामांकन करने वाले पहले उम्मीदवार हैं.
राजधानी लखनऊ की दो लोकसभा सीटों के लिए बुधवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू ही गई. पहले दिन लखनऊ लोकसभा सीट से 52 प्रत्याशियों ने फॉर्म प्राप्त किये. वहीं मोहनलालगंज लोकसभा सीट से 20 उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म प्राप्त किये. नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन बड़ी संख्या में क्षेत्रीय दल और निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म प्राप्त किये. नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया था. वहीं गुरुवार को दोपहर 2:30 बजे सर्वोदय पार्टी की ओर से गिरीश पांडे ने नामांकन दाखिल कर राजधानी लखनऊ की शहरी लोकसभा सीट से नामांकन करने वाले पहले उम्मीदवार बने .
वहीं गिरीश पांडे ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि वह दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं इससे पहले गोरखपुर से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. गिरीश ने बताया केवल लोकतंत्र की रक्षा के लिए चुनाव लड़ रहे हैं उनका मुख्य मुद्दा लोकतंत्र की रक्षा करना है और लोकतंत्र को लागू कराना है अगर वह चुनाव जीतते हैं तो लोकतंत्र का आधार मानते हुए लोगों के हित में काम करेंगे.