प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर समाजवादी छात्र सभा के नेतृत्व में पूर्णकालिक अनशन का गुरुवार को 107वां दिन था. अनशन का नेतृत्व छात्र नेता अजय यादव सम्राट कर रहे हैं.
अजय यादव का कहना है कि महिला छात्रावास में छात्राओं के आवागमन पर नियम विरुद्ध लगी रोक-टोक महिलाओं के साथ भेदभाव का जीता-जागता प्रमाण है. अजय यादव का कहना है कि इसके अलावा अन्य विभागों और कार्यालयों में इस तरह की कोई रोक-टोक नहीं है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय की गाइडलाइन में भी इस तरह की रोक-टोक का कोई जिक्र नहीं किया गया है. अजय ने आगे कहा कि विश्वविद्यालय के बाकी छात्रावासों में भी इस तरह की कोई रोक-टोक नहीं है. अजय यादव ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की कि तत्काल प्रभाव से महिला छात्रावास को खोला जाए. इस मौके पर छात्र नेता मसूद अंसारी, नवनीत यादव, मोहम्मद ओवादा, मोहम्मद जैद, मोहम्मद सलमान, मयंक प्रसाद, गोलू पासवान, चंदन चौधरी, यशवंत यादव आदि उपस्थित रहे.