अयोध्या: समाजवादी पार्टी की महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष सरोज यादव ने कोरोना के कारण बिगड़ते हालात को लेकर रविवार को सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि सरकार इस मौत के तांडव को रोकने में असफल हो रही है. लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल पा रहा है. अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं. जिसके कारण लोगों की मौत हो रही है. अयोध्या में नगर निगम व्यवस्था दे पाने में असमर्थ है. इस समय नगर निगम द्वारा हर जगह सैनिटाइजेशन होना चाहिए, सफाई व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए, नालियों की सफाई होनी चाहिए, नालियों में दवाइयों का छिड़काव होना चाहिए, लेकिन यह व्यवस्था नहीं हो पा रही है.
यह भी पढ़ें: अयोध्या, सिद्धार्थनगर व भदोही के एसपी कोरोना संक्रमित
41 गांवों की कोई नहीं ले रहा सुध
सपा नेता सरोज यादव ने आरोप लगाया है कि यह सुविधाएं केवल शहर में ही नहीं बल्कि उन 41 गांव में भी होनी चाहिए, जो नगर निगम के विस्तार सीमा में हैं. लेकिन, ऐसा नहीं हो रहा है. ऐसा लगता है की वह 41 गांव इनके अंडर में नहीं है. जबकि वहां की जनता भी टैक्स देती है, लेकिन इन 41 गांव की कोई सुध लेने वाला नहीं है. नगर निगम न तो सफाई करा रहा है, न सैनिटाइजेशन करा रहा है. नालियों का तो बुरा हाल है. संक्रामक रोग की स्थिति भयावह है. सरोज यादव ने कहा कि इन दिनों संक्रामक रोगों से लोगों का बुरा हाल है. अस्पताल में इलाज नहीं मिल रहा है. ऐसे में तत्काल परिसीमन के बाद नगर निगम में शामिल किए गए 41 गांव में भी शहरी क्षेत्र की तरह साफ सफाई और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था करानी चाहिए.