ETV Bharat / briefs

बहराइच: जब डीसीएम बना आग का गोला, देखें वीडियो

बहराइच में थाना जरवल रोड क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट का सामान लेकर जा रही डीसीएम में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते डीसीएम आग का गोला बन गई. ड्राइवर डीसीएम छोड़कर फरार हो गया. ट्रांसपोर्ट के सामान के साथ डीसीएम में ज्वलनशील पदार्थ भरा हुआ था.

डीसीएम में आग
author img

By

Published : May 10, 2019, 8:33 AM IST

बहराइच: जरवल थाना क्षेत्र में लखनऊ-गोंडा मार्ग पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब ट्रांसपोर्ट एक डीसीएम धू धू कर जलने लगा. डीसीएम में ज्वलनशील पदार्थ भरा होने की वजह से डीसीएम आग का गोला बन गया.

जरवल थाना क्षेत्र का मामला.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया.
  • तेज हवा के साथ धमाकों की आवाज के चलते लोग आग को बुझाने की हिम्मत न कर सके.
  • डीसीएम में आग लगने से मुख्य मार्ग के किनारे और आस-पास के इलाकों में दहशत फैल गई.
  • लखनऊ-गोंडा मार्ग भी जाम हो गया. दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतारें लग गई.


ट्रांसपोर्ट के डीसीएम आग लगने की सूचना मिली है. डीसीएम में ज्वलनशील पदार्थ होने के चलते डीसीएम आग का गोला बन गई. फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई है.

अजय प्रताप, एएसपी सिटी.

बहराइच: जरवल थाना क्षेत्र में लखनऊ-गोंडा मार्ग पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब ट्रांसपोर्ट एक डीसीएम धू धू कर जलने लगा. डीसीएम में ज्वलनशील पदार्थ भरा होने की वजह से डीसीएम आग का गोला बन गया.

जरवल थाना क्षेत्र का मामला.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया.
  • तेज हवा के साथ धमाकों की आवाज के चलते लोग आग को बुझाने की हिम्मत न कर सके.
  • डीसीएम में आग लगने से मुख्य मार्ग के किनारे और आस-पास के इलाकों में दहशत फैल गई.
  • लखनऊ-गोंडा मार्ग भी जाम हो गया. दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतारें लग गई.


ट्रांसपोर्ट के डीसीएम आग लगने की सूचना मिली है. डीसीएम में ज्वलनशील पदार्थ होने के चलते डीसीएम आग का गोला बन गई. फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई है.

अजय प्रताप, एएसपी सिटी.

Intro:एंकर:- बहराइच थाना जरवल रोड क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट का सामान लेकर जा रही डीसीएम में अचानक आग लग गयीं . आग लगने से देखते ही देखते डीसीएम आगका गोला बन गई . आबादी क्षेत्र में लगी आग की जानकारी चालक को होने पर उसने कुछ दूरी पर ले जाकर चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया . ट्रांसपोर्ट के सामान में डीसीएम पर गोला तमाशा और ज्वलनशील पदार्थ लदा था . इस मामले ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि बिना सुरक्षा प्रबंध के गोला पटाखा और विस्फोटक सामान लेकर खुलेआम ट्रांसपोर्ट की गाड़ियां घूम रही है . और जिम्मेदार आंख मूंदे बैठे हैं .


Body:वीओ:-1- बहराइच के थाना जरवल रोड लखनऊ गोंडा मार्ग पर तूफानी चौराहे पर उस समय अफरा तफरी मच गई . जब आबादी क्षेत्र से सटे इलाके में ट्रांसपोर्ट का सामान ले लेकर जा रही डीसीएम धू-धू कर जलने लगी . देखते ही देखते विस्फोट के साथ डीसीएम आग का गोला बन गई . घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डीसीएम में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया . लेकिन तेज हवा के साथ धमाकों की आवाज के चलते लोग आगे बढ़ कर आग को बुझाने की हिम्मत न कर सके . DCM में आग लगने से मुख्य मार्ग के किनारे और आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई . क्योंकि डीसीएम में आग की लपटों के साथ धमाकों की आवाज से लोग हैं सहम उठे . डीसीएम में आग लगने के चलते लखनऊ गोंडा मार्ग जाम हो गया . दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतारें लग गई . तेज आवाज के धमाकों के साथ उठते आग के शोलो के चलते किसी ने डीसीएम के नजदीक जाने की हिम्मत नहीं की .
अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप ने बताया कि ट्रांसपोर्ट के डीसीएम आग लगने की सूचना मिली है . उन्होने बताया कि डीसीएम में ज्वलनशील पदार्थ होने के चलते DCM आग का गोला बन गई है . फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई है . वहीं दूसरी ओर अग्निशमन विभाग मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रहा है.
बाइट:-1-अजय प्रताप (एएसपी सिटी)
नोट:-सर, न्यूज से सम्बन्धित विजुअल ftp:-पर UP_Bahraich_09May_Aag Ka Gola Bani Dcm_Syed Masud से भेज दिया है .


Conclusion:नोट:-सर, न्यूज से सम्बन्धित विजुअल ftp:-पर UP_Bahraich_09May_Aag Ka Gola Bani Dcm_Syed Masud से भेज दिया है .
सैयद मसूद कादरी
94 15 15 1963
बहराइच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.