लखनऊ: श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में एक बार फिर राम मंदिर निर्माण को लेकर सियासत गर्म होगी. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 16 जून को रामलला के दर्शन करने आ रहे हैं. शिवसेना बीजेपी और केंद्र सरकार पर दबाव बनाती हुई नजर आएगी.
यह है घटनाक्रम-
- शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 16 जून को शिवसेना के सभी नवनिर्वाचित सांसदों के साथ रामलला के दर्शन करने अयोध्या रहे हैं.
- इससे पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे नवंबर में अयोध्या आए थे.
- शिवसेना की तरफ से उद्धव ठाकरे ने 'पहले मंदिर फिर सरकार' का नारा भी दिया था.
- शिवसेना ने कहा था कि वह सरकार बनने के बाद सभी सांसदों के साथ अयोध्या आएंगे.
- अयोध्या प्रवास से पहले शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राऊत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करेंगे.
- शिवसेना प्रमुख राम मंदिर निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री योगी से शिवसेना की रणनीति पर चर्चा करेंगे .
शिवसेना का 'पहले मंदिर फिर सरकार' नारा
शिवसेना की तरफ से उद्धव ठाकरे ने एक जोशीला नारा भी दिया था 'पहले मंदिर फिर सरकार' इस नारे को राजनीतिक गलियारों और हिंदू समाज के बीच काफी पसंद भी किया गया था. इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने अपने कार्यक्रम के दौरान यह कहा था कि वह अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए फिर आएंगे. 2019 के लोकसभा चुनाव में शिवसेना को मुंबई में बीजेपी गठबंधन के साथ 18 सीटें मिली और सभी सीटों पर शिवसेना विजयी हुई.
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हो यही हम सब की मांग है हम दबाव बनाने के लिए नहीं आ रहे हैं. उद्धव ठाकरे ने पहले ही कहा था, चुनाव के बाद वह अयोध्या आएंगे और रामलला के दर्शन करेंगे.
-संतोष दुबे,प्रदेश महासचिव,शिव सेना