बलरामपुर : जिले में श्रावस्ती लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 के छठवें चरण में मतदान किया गया. पिछले बार के मुकाबले इस बार मतदान में कमी आई है. बताया जा रहा कि बीएलओ के पर्ची न बांटने, भीषण गर्मी और रमजान के पड़ने आदि के चलते ऐसा हुआ है. वहीं जिले में मतदान समय से और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ.
कितना हुआ मतदान
श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 5 विधानसभा क्षेत्रों में 19,92,000 मतदाताओं में से तकरीबन 13 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बलरामपुर जिले में 11,36,228 मतदाताओं में से 6 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कुल मिलाकर श्रावस्ती लोकसभा सीट पर इस बार 54.34 प्रतिशत मतदान किया गया.
कितने प्रतिशत आई कमी
इस बार श्रावस्ती लोकसभा सीट पर मतदान 0.44 प्रतिशत घटा है. बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में 54.78 प्रतिशत वोटिंग रिकॉर्ड की गई थी, जबकि इस बार 54.34 प्रतिशत वोटिंग रिकॉर्ड की गई है.
मतदान कम होने के कारण
- बताया जा रहा है कि बीएलओ द्वारा पर्चियों का वितरण नहीं किया गया.
- भीषण गर्मी के कारण मतदाता वोट डालने नहीं आए.
- रमजान के पड़ने से मतदाता वोट डालने नहीं आए.
- कुछ जगहों पर ईवीएम में खराबी का मामला भी सामने आया, जिससे मतदान प्रतिशत घटा है.
- कुछ जगहों पर मतदान के बहिष्कार का मामला भी सामने आया, जिससे मतदान प्रतिशत घटा है.
सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम
जिले में 119 क्रिटिकल मतदान केंद्र बनाए गए थे, जहां पर सीसीटीवी कैमरा, वीडियो रिकॉर्डिंग के जरिए पूरी चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराया गया. इन क्रिटिकल बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्सेस के साथ-साथ पुलिस बल और होमगार्ड जवानों को भी तैनात किया गया था.
अधिकारियों ने दिखाई तत्परता
जिले में तकरीबन एक दर्जन जगह पर ईवीएम के खराब होने के मामले भी सामने आए, जिसको सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा बदलने का काम किया गया. इसके अतिरिक्त पचपेड़वा ब्लाक और तुलसीपुर ब्लाक की एक-एक ग्राम सभा में मतदान बहिष्कार का मामला भी सामने आया, जहां पर अधिकारियों ने पहुंचकर मतदाताओं को समझाया और मतदान प्रक्रिया को आगे बढ़ाया.