ETV Bharat / briefs

बलरामपुर में मतदान प्रतिशत घटा, ये रहे कारण - reduced voting percentage

जिले में श्रावस्ती लोकसभा सीट पर रविवार को मतदान किया गया. पिछली बार के मुकाबले इस बार मतदान प्रतिशत घटा है.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता.
author img

By

Published : May 12, 2019, 11:16 PM IST

Updated : May 13, 2019, 3:32 AM IST

बलरामपुर : जिले में श्रावस्ती लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 के छठवें चरण में मतदान किया गया. पिछले बार के मुकाबले इस बार मतदान में कमी आई है. बताया जा रहा कि बीएलओ के पर्ची न बांटने, भीषण गर्मी और रमजान के पड़ने आदि के चलते ऐसा हुआ है. वहीं जिले में मतदान समय से और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ.

कितना हुआ मतदान

श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 5 विधानसभा क्षेत्रों में 19,92,000 मतदाताओं में से तकरीबन 13 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बलरामपुर जिले में 11,36,228 मतदाताओं में से 6 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कुल मिलाकर श्रावस्ती लोकसभा सीट पर इस बार 54.34 प्रतिशत मतदान किया गया.

कितने प्रतिशत आई कमी

इस बार श्रावस्ती लोकसभा सीट पर मतदान 0.44 प्रतिशत घटा है. बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में 54.78 प्रतिशत वोटिंग रिकॉर्ड की गई थी, जबकि इस बार 54.34 प्रतिशत वोटिंग रिकॉर्ड की गई है.

मतदान कम होने के कारण

  • बताया जा रहा है कि बीएलओ द्वारा पर्चियों का वितरण नहीं किया गया.
  • भीषण गर्मी के कारण मतदाता वोट डालने नहीं आए.
  • रमजान के पड़ने से मतदाता वोट डालने नहीं आए.
  • कुछ जगहों पर ईवीएम में खराबी का मामला भी सामने आया, जिससे मतदान प्रतिशत घटा है.
  • कुछ जगहों पर मतदान के बहिष्कार का मामला भी सामने आया, जिससे मतदान प्रतिशत घटा है.

सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम

जिले में 119 क्रिटिकल मतदान केंद्र बनाए गए थे, जहां पर सीसीटीवी कैमरा, वीडियो रिकॉर्डिंग के जरिए पूरी चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराया गया. इन क्रिटिकल बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्सेस के साथ-साथ पुलिस बल और होमगार्ड जवानों को भी तैनात किया गया था.

अधिकारियों ने दिखाई तत्परता

जिले में तकरीबन एक दर्जन जगह पर ईवीएम के खराब होने के मामले भी सामने आए, जिसको सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा बदलने का काम किया गया. इसके अतिरिक्त पचपेड़वा ब्लाक और तुलसीपुर ब्लाक की एक-एक ग्राम सभा में मतदान बहिष्कार का मामला भी सामने आया, जहां पर अधिकारियों ने पहुंचकर मतदाताओं को समझाया और मतदान प्रक्रिया को आगे बढ़ाया.

बलरामपुर : जिले में श्रावस्ती लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 के छठवें चरण में मतदान किया गया. पिछले बार के मुकाबले इस बार मतदान में कमी आई है. बताया जा रहा कि बीएलओ के पर्ची न बांटने, भीषण गर्मी और रमजान के पड़ने आदि के चलते ऐसा हुआ है. वहीं जिले में मतदान समय से और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ.

कितना हुआ मतदान

श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 5 विधानसभा क्षेत्रों में 19,92,000 मतदाताओं में से तकरीबन 13 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बलरामपुर जिले में 11,36,228 मतदाताओं में से 6 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कुल मिलाकर श्रावस्ती लोकसभा सीट पर इस बार 54.34 प्रतिशत मतदान किया गया.

कितने प्रतिशत आई कमी

इस बार श्रावस्ती लोकसभा सीट पर मतदान 0.44 प्रतिशत घटा है. बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में 54.78 प्रतिशत वोटिंग रिकॉर्ड की गई थी, जबकि इस बार 54.34 प्रतिशत वोटिंग रिकॉर्ड की गई है.

मतदान कम होने के कारण

  • बताया जा रहा है कि बीएलओ द्वारा पर्चियों का वितरण नहीं किया गया.
  • भीषण गर्मी के कारण मतदाता वोट डालने नहीं आए.
  • रमजान के पड़ने से मतदाता वोट डालने नहीं आए.
  • कुछ जगहों पर ईवीएम में खराबी का मामला भी सामने आया, जिससे मतदान प्रतिशत घटा है.
  • कुछ जगहों पर मतदान के बहिष्कार का मामला भी सामने आया, जिससे मतदान प्रतिशत घटा है.

सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम

जिले में 119 क्रिटिकल मतदान केंद्र बनाए गए थे, जहां पर सीसीटीवी कैमरा, वीडियो रिकॉर्डिंग के जरिए पूरी चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराया गया. इन क्रिटिकल बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्सेस के साथ-साथ पुलिस बल और होमगार्ड जवानों को भी तैनात किया गया था.

अधिकारियों ने दिखाई तत्परता

जिले में तकरीबन एक दर्जन जगह पर ईवीएम के खराब होने के मामले भी सामने आए, जिसको सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा बदलने का काम किया गया. इसके अतिरिक्त पचपेड़वा ब्लाक और तुलसीपुर ब्लाक की एक-एक ग्राम सभा में मतदान बहिष्कार का मामला भी सामने आया, जहां पर अधिकारियों ने पहुंचकर मतदाताओं को समझाया और मतदान प्रक्रिया को आगे बढ़ाया.

Intro:सतरंगी लोकसभा के गठन के लिए 12 मई को श्रावस्ती लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले बलरामपुर जनपद की तीनों विधानसभाओं में मतदान संपन्न हुआ। इस दौरान बलरामपुर वोटिंग के मामले में कोई नया रिकॉर्ड कायम नहीं कर सका। बलरामपुर जिले में इस बार फिर वोटिंग परसेंट घटा ही दिखाई दिया। जोकि पिछली बार की तुलना में तकरीबन आधा प्रतिशत कम है।
मतदान के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी पुलिस अधीक्षक व अन्य सहायक अधिकारी काफी सक्रिय दिखाई दिए, जिसके कारण मतदान समय से और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सका।


Body:श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 5 विधानसभा क्षेत्रों में 19,92,000 मतदाताओं में से तकरीबन 13 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया इस बार श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र में पिछली बार की तुलना में आधा प्रतिशत कम मतदान हुआ।
श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बलरामपुर जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों तुलसीपुर गैसड़ी और बलरामपुर सदर में 11,36,228 मतदाताओं में से 6 लाख से ज़्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह 7:00 बजे से शुरू हुई वोटिंग में जिले में बनाए गए 1362 मतदान बूथों पर मतदाताओं का ताता लगा रहा। लेकिन दोपहर में गर्मी और माह रमजान के कारण मतदान प्रतिशत बहुत ज्यादा कम हो गया। लेकिन शाम के समय फिर से पोलिंग बूथों की तरफ मतदाताओं ने रुख किया और बड़ी संख्या में वोटिंग करने पहुंचे। फिर भी पिछले आम चुनाव की तुलना में इस बार कम वोटिंग हुई। पिछले आम चुनावों में 54.78% वोटिंग रिकॉर्ड की गई थी जबकि इस बार 54.34% वोटिंग रिकॉर्ड की गई है।


Conclusion:इस दौरान जिले में 119 क्रिटिकल मतदान केंद्र बनाए गए थे जहां पर सीसीटीवी कैमरो वीडियो रिकॉर्डिंग के जरिए पूरी चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराया गया। इन क्रिटिकल बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्सेस के साथ-साथ पुलिस बल व होमगार्ड जवानों को भी तैनात किया गया था।
पूरी वोटिंग प्रक्रिया के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट वह 93 जोनल मजिस्ट्रेट होने पूरे चुनाव प्रक्रिया में देखरेख करने का काम किया। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा तैनात किए गए रैपिड एक्शन फोर्स, क्यूआरटी टीमों ने जहां भी मतदान में गड़बड़ी या इस तरह की शिकायतें सामने आई। वहां पर तेजी से मोर्चा संभालते हुए स्थितियों को सामान्य करने का काम किया।
जिले में तकरीबन 1 दर्जन जगह पर ईवीएम मशीनों के खराब होने के मामले भी सामने आए। जिसको सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा बदलने का काम किया गया। इसके अतिरिक्त पचपेड़वा ब्लॉक के 1 ग्राम सभा और तुलसीपुर ब्लॉक के 1 ग्राम सभा में मतदान बहिष्कार का मामला भी सामने आया। जहां पर अधिकारियों ने पहुंचकर मतदाताओं को समझाया बुझाया और मतदान प्रक्रिया को आगे बढ़ाया।
जिले में इस बार सबसे बड़ी बात यह रही कि मतदान प्रतिशत फिर से कम हो गया। 2014 के चुनाव में 17 लाख 88 हजार 80 मतदाता थे। जबकि 2019 के चुनावों में या वर्कर 19 लाख 92 हजार हो गए। 2014 के चुनावों में 54.78% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। जबकि इस बार 54.34% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
Last Updated : May 13, 2019, 3:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.