देवरिया: पुलवामा में सेना पर हुए आतंकी हमले और पाकिस्तान द्वारा हमारे विंग कमांडर को पकड़े जाने के बाद से देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से का माहौल है. जहां एक तरफ लोग पाकिस्तान की इस आतंकी गतिविधियों की निंदा कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ विंग कमांडर अभिनंदन के सकुशल वतन वापसी को लेकर दुआएं भी कर रहे हैं. पथरदेवा विधानसभा के मेंदी पट्टी गांव में आयोजित रामलीला के कार्यक्रम में भी कलाकारों ने जवान के घर वापसी की दुआ की.
पथरदेवा विधानसभा के मेंदी पट्टी गाँव में रामलीला के कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को याद किया. मंच पर उपस्थित कलाकारों ने गीत के माध्यम से विंग कमांडर अभिनंदन के वतन वापसी के लिए दुआएं की. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
वहीं रामलीला के आयोजक सुरेन्द्र लाल श्रीवास्तव ने बताया कि आयोजन स्थल पर नर्वदेश्वर मंदिर का प्राण प्रतिष्ठान था, जिसमें यज्ञ के दौरान रामलीला मंचन कई सालों से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार की रामलीला का कार्यक्रम शहीदों की याद में किया गया है.