एटा : एटा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर सिंह ने आज नामांकन से पूर्व पूरे परिवार के साथ तीर्थ नगरी सोरों में हरि की पौड़ी पर मां गंगा की पूजा अर्चना करते हुए मां गंगा की आरती उतारी और भगवान वाराह के दर्शन किये.
राजवीर सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि मैं मां गंगा की गोद में आशीर्वाद लेने आया हूं. हम विकास के मुद्दे को लेकर जनता की बीच में जाएंगे. सबका साथ सबका विकास हमारा उद्देश्य है. राजवीर सिंह के साथ पूजा अर्चना में उनके पुत्र शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह और पूर्व अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.