बस्ती: राजनीति की विसात पर अपने-अपने मोहरों को सेट करने में सभी राजनीतिक पार्टियां जुट गईं हैं. वहीं बस्ती जिला भी इससे अछूता नहीं है. जिले में इस समयराजकिशोर सिंहचर्चा का विषय बने हुए हैं. दरअसल, सपा के लिए कभी जीत की गारंटी माने जाने वाले राजकिशोर सिंह को सीट नहीं मिलने के बाद उनके खेमे में हलचल मची हुई है. इससे राजकिशोर सिंह की अखिलेश यादव और गठबंधन के प्रति नाराजगी भी खुलकर सामने आ रही है.
राजकिशोर सिंह ने अखिलेश यादव की लीडरशिप पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि समझौते में मायावती की ज्यादाचल रही है. इसलिए जहां चाहती थी, वहां की सीट ले लीं. वहीं अखिलेश यादव के अपने नेताओं पर भरोसा न करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अपने नेताओं पर भरोसा कर के क्या कर लेंगे अखिलेश, मायावती लीडर हैं. वे गठबंधन में जो चाहती हैं वही होता है.
फिलहाल तो राजकिशोर सिंह ने अटकलों पर विराम लगने की कोशिश तो की, लेकिन ये साफ कर दिया कि वो लोगों से बात कर रहे हैं और जल्द ही बड़ा निर्णय लेंगे. एक समय था जब समाजवादी पार्टी में राजकिशोर की खूब चलती थी. इनकी मजबूती का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में वह योगी आदित्यनाथ के गढ़ में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को जिताकर अपनी राजनीतिक कला कौशल का लोहा मनवा चुके हैं.