अमेठी: सलोन विधानसभा में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा की नीतियां नौजवान व किसान विरोधी रही हैं. अनैतिक तरीकों से भाजपा चुनाव परिणामों को प्रभावित करने का प्रयास कर रही है.
प्रियंका ने कहा कि अमेठी की जनता राजनीतिक रूप से बेहद जागरूक है और उसे पता है कि उसके लिए कौन सा उम्मीदवार क्या करता आया है और उन्हें किसे जिताना है. अमेठी से अपने परिवार के लगाव की याद दिलाते हुए प्रियंका ने दावा किया कि अमेठी को भले खरीदने की कोशिश की जा रही है, पर वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाएगी.