सोनभद्र : दुद्धी विधानसभा से निर्दलीय विधायक रह चुकी रूबी प्रसाद को सपा से लोकसभा का टिकट न मिलने के बाद अब वह प्रसपा से मैदान में उतरी हैं. उन्होंने कहा कि उनका टिकट साजिश के तहत कटवाया गया, क्योंकि मैं लगातार समाजवादी पार्टी को मजबूत करने में लगी रही.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रूबी प्रसाद का कहना है कि 2012 में निर्दलीय विधायक चुने जाने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कहने पर मैं सपा में आई और मैंने लगातार समाजवादी पार्टी को मजबूत किया. 2017 में जनपद की 2 विधानसभा सीट ओबरा और दुद्धी को अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित कर दिया गया और आज दोनों सीटों पर अनुसूचित जनजाति के विधायक प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
पूर्व विधायक और प्रसपा की लोकसभा प्रत्याशी रूबी प्रसाद का कहना है कि मैं दलित समाज से हूं और दलितों के लिए लोकसभा के अलावा कोई भी विकल्प नहीं है. लगातार समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के बावजूद किन परिस्थितियों में और किस साजिश के तहत मेरा टिकट कटवाया गया, यह मुझे नहीं पता. अब मैं अपनी जनता, समर्थक और कार्यकर्ताओं की मांग पर प्रगतिशील समाजवादी से लोकसभा का चुनाव लड़ रही हूं.