ETV Bharat / briefs

सांसद डॉ. राम शंकर कठेरिया के टिकट कटने पर गरमाई आगरा की राजनीति - यूपी न्यूज

आगरा से सांसद और एससी आयोग अध्यक्ष डॉ. राम शंकर कठेरिया का लोकसभा से टिकट कटने के बाद अब ताजनगरी में राजनीति तेज हो गई है. सांसद के विरोध में आए विधायकों ने कहा कि इस फैसले से भाजपा को लोकसभा चुनाव में लाभ होगा.

bjp mla
author img

By

Published : Mar 23, 2019, 9:15 AM IST

आगरा: सांसद और एससी आयोग के अध्यक्ष डॉ. राम शंकर कठेरिया का आगरा लोकसभा से टिकट कटने के बाद अब विधायक खुलकर सामने आने लगे हैं. इसी के तहत पूर्व सांसद जगन गर्ग ने राम शंकर कोठिया पर निशाना साधते हुए कहा कि, पूर्व में रावण का भी नाश हुआ था. उनके टिकट कटने से लोकसभा चुनाव में बीजेपी को लाभ होगा.

बीजेपी के फैसले का समर्थन करते विधायक


दरअसल, भाजपा विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने पूर्व में जनकपुरी विवाद को लेकर तीन महीने के अंदर राम के काम में अड़ंगा डालने वाले का विनाश होने की बात कही थी. हालांकि उस वक्त वो सीधे नाम लेने से कतरा रहे थे. इसके बाद अब जब सांसद की टिकट कट गई तो उन्होंने खुलकर बोलते हुए, आगामी 24 मार्च को अमित शाह की रैली के आयोजन पर कहा कि सीट बदलाव कार्यकर्ता और जनता की मांग थी. इससे चुनाव में भाजपा को फायदा मिलेगा.


वहीं ठगबन्धन पर उन्होंने कहा कि भापजा पर गठबंधन से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इस दौरान उन्होंने सांसद की टिकट कटने पर किसी भी प्रकार की कोई टिप्पणी करने से बचते नजर आएं.


आगरा: सांसद और एससी आयोग के अध्यक्ष डॉ. राम शंकर कठेरिया का आगरा लोकसभा से टिकट कटने के बाद अब विधायक खुलकर सामने आने लगे हैं. इसी के तहत पूर्व सांसद जगन गर्ग ने राम शंकर कोठिया पर निशाना साधते हुए कहा कि, पूर्व में रावण का भी नाश हुआ था. उनके टिकट कटने से लोकसभा चुनाव में बीजेपी को लाभ होगा.

बीजेपी के फैसले का समर्थन करते विधायक


दरअसल, भाजपा विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने पूर्व में जनकपुरी विवाद को लेकर तीन महीने के अंदर राम के काम में अड़ंगा डालने वाले का विनाश होने की बात कही थी. हालांकि उस वक्त वो सीधे नाम लेने से कतरा रहे थे. इसके बाद अब जब सांसद की टिकट कट गई तो उन्होंने खुलकर बोलते हुए, आगामी 24 मार्च को अमित शाह की रैली के आयोजन पर कहा कि सीट बदलाव कार्यकर्ता और जनता की मांग थी. इससे चुनाव में भाजपा को फायदा मिलेगा.


वहीं ठगबन्धन पर उन्होंने कहा कि भापजा पर गठबंधन से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इस दौरान उन्होंने सांसद की टिकट कटने पर किसी भी प्रकार की कोई टिप्पणी करने से बचते नजर आएं.


Intro:आगरा के सांसद और एससीआयोग के अध्यक्ष डॉ राम शंकर कठेरिया का आगरा लोकसभा से टिकट कटने के बाद अब विधायक भी खुलकर सामने आने लगे हैं।पूर्व में सांसद के साथ जुबानी जंग लड़ चुके पांच बार के विधायक जगन गर्ग ने पूर्व में रावण का नाश होने की भविष्यवाणी करने की बात कबूलते हुए उनका टिकट कटने से चुनक़्क़व में लकभ होने की बक़क्त कही है और जब उनसे सवाल किया गया कि क्या आपकी बात सही हुई तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जैसी हरि की इच्छा कहकर बात खत्म की।इसी तरह सांसद के करीबी रह चुके विधायक राम प्रताप चौहान ने हंसते हुए इस मामले में टिप्पड़ी न करने की बात कही है।


Body:आगरा की उत्तरी विधान सभा से पांचवी बार विधायक जगन प्रसाद गर्ग का पूर्व में जनकपुरी को लेकर हुए विवाद के बाद भाजपा विधायक ने इशारों में तीन महीने के अंदर राम के काम मे अड़ंगा डालने वाले का विनाश होने की बात कही थी।हालांकि उस वक्त वो सीधे नाम लेने से कतरा रहे थे।इसके बाद अब जब सांसद की टिकट कट गई तो उन्होंने खुलकर बोलते हुए आगामी 24 मार्च को अमित शाह की रैली के आयोजन की एबट कही और कहा कि सीट पर बदलाव कार्यकर्ता और जनता की मांग थी और इससे चुनाव में भाजपा को फायदा मिलेगा।कोई ठगबन्धन और गठबंधन कुछ नही कर पायेगा।उन्होंने कैमरा के सामने कबूलते हुए कहा की उन्होंने पूर्व में सांसद को रावण और उनका नाश होने की बात कही थी और ऐसा बोलने को उस समय की बात बताया।जब उनसे पूछा गया कि उनकी भविष्यवाणी का असर तो नही तो उन्होंने जैसी हरी की इच्छा कह कर कमेंट करते हुए बात खत्म कर दी।ऐसे ही कभी कठेरिया के खेमे के रहे विधायक राम प्रताप चौहान भी अमित शाह की रैली को लेकर तैयारियों की बात कहते नजर आए पर टिकट काटने और पार्टी में मनमुटाव की बात को हंसते हुए टिप्पड़ी न करने की बात कहने लगे।


Conclusion:बाईट विधायक जगन गर्ग

बाईट विधायक राम प्रताप चौहान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.