कौशांबी : मंझनपुर थाना क्षेत्र के एक मकान में चोरी छिपे गोकसी करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में गोमांस और पशु काटने के औजार बरामद किया है. वहीं पुलिस अधिकारियों की इस कार्रवाई में एक महिला समेत 3 अन्य लोग फरार बताए जा रहे है.
पुलिस की गिरफ्त में आए शहजादे और इलियास नाम के दो लोगों पर गोकसी कर बीफ का मांस तस्करी कर बेचने का आरोप है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने मंगलवार की भोर में छापा मार कार्रवाई की. इस दौरान समदा गांव के एक मकान से इस अवैध गोरखधंधे का खुलासा हुआ. पुलिस की कार्रवाई में बड़ी मात्रा में गोमांस और पशु काटने के औजार बरामद हुए हैं.
वहीं पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही मकान के दूसरे दरवाजे से एक महिला समेत 2 अन्य लोग फरार हो गए. पुलिस अब गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है.
एसपी प्रदीप गुप्ता के मुताबिक मंझनपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि कस्बे से सटे समदा गांव से गोमांस की तस्करी की जा रही है. इस सूचना पर काम करते हुए पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जिसमे दो आरोपी शहजादे और इलियास नाम के गिरफ्तार हुए हैं. जबकि 3 अन्य फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इन सभी के विरूद्ध गंभीर धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. वहीं इस गोरखधंधे में लिप्त आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई भी करने की तैयारी की जा रही है.