ETV Bharat / briefs

मऊ में प्रेम प्रसंग में सेल्समैन की हत्या, अभियुक्त गिरफ्तार - police reveal murder mystery in mau

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में शराब की दुकान के सेल्समैन की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि एक दूसरे साथी सेल्समैन ने ही प्रेम संबंधों को लेकर युवक की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंका था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

police reveals murder mystery
मऊ में सेल्समैन की हत्या का खुलासा
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 5:18 PM IST

मऊ: जिले के चिरैयाकोट थाने की पुलिस टीम ने सोमवार को शराब की दुकान पर काम करने वाले सेल्समैन की हत्याकांड का खुलासा किया. पुलिस के अनुसार प्रेम संबंध को लेकर दुकान पर काम करने वाले दूसरे सेल्समैन ने उसकी हत्या की थी.

police reveals murder mystery
मऊ में सेल्समैन की हत्या का खुलासा

मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के जमालपुर निवासी 45 वर्षीय राजेन्द्र राम सरसेना स्थित देशी शराब की दुकान पर सेल्समैन का काम करता था. शनिवार की शाम वह अपने सहयोगी राजकुमार से घर जाने के लिए कहकर निकला था. इस दौरान वह अपना मोबाइल फोन दुकान पर ही छोड़ गया था. अगली सुबह दुकान से मात्र 400 मीटर की दूरी पर सरसेना गांव के समीप पोखरा स्थित भीटा की झाड़ी में उसका शव मिला था.

अपर पुलिस अधीक्षक एसके श्रीवास्तव ने बताया कि थाने की पुलिस टीम ने औसतपुर गांव से सेल्समैन हत्या मामले में आजमगढ जनपद के बसगित गांव निवासी राजकुमार यादव उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने बताया कि मृतक राजेन्द्र राम के साथ वह सरसेना गांव स्थित देशी शराब पर सेल्समैन के रूप में काम करता था. इस दौरान वहीं की रहने वाली एक महिला से प्रेम-सम्बन्ध हो गया था, उसी के घर पर हम दोनों अक्सर खाते-पीते थे. मृतक राजेन्द्र राम की नियत भी उस महिला के प्रति खराब होने लगी थी. इस बात को लेकर उसको कई बार बहुत समझाया गया, लेकिन वह नहीं माना. लॉकडाउन के दौरान राजकुमार यादव ने रुपये शराब बेचकर कमाए थे. उन रुपयों में राजेन्द्र राम अपना हिस्सा मांग रहा था.

आरोपी ने बताया कि 6 मई को भी इन बातों को लेकर उसकी राजेन्द्र राम से कहासुनी हुई थी. उसी दिन शाम को जब राजेन्द्र राम ठेके से सरसेना बाजार की तरफ जाने लगा तो राजकुमार यादव ने उसका पीछा किया. कुछ दूर जाकर मेन सड़क पर उसको राजकुमार यादव ने रोका और बात करते हुये सरसेना ठाकुर बस्ती की तरफ जाने लगा. इस दौरान दोनों में कहासुनी होने लगी, जिस पर गुस्से में आकर राजकुमार यादव ने पास पड़ी एक ईंट उठाकर राजेन्द्र राम के सिर पर मार दी और वह मर गया. इसके बाद राजकुमार यादव उसका शव खींचकर तालाब के पास झाड़ियों में ले गया तथा उसी ईंट से उसका चेहरा कुचल दिया और ईंट वहीं तालाब में फेंक दी.

मऊ: जिले के चिरैयाकोट थाने की पुलिस टीम ने सोमवार को शराब की दुकान पर काम करने वाले सेल्समैन की हत्याकांड का खुलासा किया. पुलिस के अनुसार प्रेम संबंध को लेकर दुकान पर काम करने वाले दूसरे सेल्समैन ने उसकी हत्या की थी.

police reveals murder mystery
मऊ में सेल्समैन की हत्या का खुलासा

मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के जमालपुर निवासी 45 वर्षीय राजेन्द्र राम सरसेना स्थित देशी शराब की दुकान पर सेल्समैन का काम करता था. शनिवार की शाम वह अपने सहयोगी राजकुमार से घर जाने के लिए कहकर निकला था. इस दौरान वह अपना मोबाइल फोन दुकान पर ही छोड़ गया था. अगली सुबह दुकान से मात्र 400 मीटर की दूरी पर सरसेना गांव के समीप पोखरा स्थित भीटा की झाड़ी में उसका शव मिला था.

अपर पुलिस अधीक्षक एसके श्रीवास्तव ने बताया कि थाने की पुलिस टीम ने औसतपुर गांव से सेल्समैन हत्या मामले में आजमगढ जनपद के बसगित गांव निवासी राजकुमार यादव उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने बताया कि मृतक राजेन्द्र राम के साथ वह सरसेना गांव स्थित देशी शराब पर सेल्समैन के रूप में काम करता था. इस दौरान वहीं की रहने वाली एक महिला से प्रेम-सम्बन्ध हो गया था, उसी के घर पर हम दोनों अक्सर खाते-पीते थे. मृतक राजेन्द्र राम की नियत भी उस महिला के प्रति खराब होने लगी थी. इस बात को लेकर उसको कई बार बहुत समझाया गया, लेकिन वह नहीं माना. लॉकडाउन के दौरान राजकुमार यादव ने रुपये शराब बेचकर कमाए थे. उन रुपयों में राजेन्द्र राम अपना हिस्सा मांग रहा था.

आरोपी ने बताया कि 6 मई को भी इन बातों को लेकर उसकी राजेन्द्र राम से कहासुनी हुई थी. उसी दिन शाम को जब राजेन्द्र राम ठेके से सरसेना बाजार की तरफ जाने लगा तो राजकुमार यादव ने उसका पीछा किया. कुछ दूर जाकर मेन सड़क पर उसको राजकुमार यादव ने रोका और बात करते हुये सरसेना ठाकुर बस्ती की तरफ जाने लगा. इस दौरान दोनों में कहासुनी होने लगी, जिस पर गुस्से में आकर राजकुमार यादव ने पास पड़ी एक ईंट उठाकर राजेन्द्र राम के सिर पर मार दी और वह मर गया. इसके बाद राजकुमार यादव उसका शव खींचकर तालाब के पास झाड़ियों में ले गया तथा उसी ईंट से उसका चेहरा कुचल दिया और ईंट वहीं तालाब में फेंक दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.