रायबरेली : बछरांवा थाना क्षेत्र में पिछले हफ्ते दिन-दहाड़े युवक की हत्या के मामले का शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त तमंचा और कारतूस भी बरामद किए है. वहीं हत्या का मकसद पुरानी रंजिश बताया जा रहा है.
- बीती 14 अप्रैल बछरांवा थाना क्षेत्र के कंसरावा गांव में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
- मृतक मनीष बछरांवा से पिता को लेने घर आ रहा था, इसी बीच रास्ते में आरोपियों ने उसे मार दिया.
- आनन-फानन में परिजन मनीष को घायल अवस्था में अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
- आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहे थे.
- पुलिस ने शुक्रवार को दोनों आरोपियों को तिलेण्डा गांव के पास नहर से गिरफ्तार किया है.
- हत्या की वजह दोनों परिवारों के बीच चली आ रही पुरानी रंजिश बताई जा रही है.
मामले में मृतक और आरोपियों के परिवार की बीच लम्बे समय से दुश्मनी चली आ रही थी. इसी के चलते इस हत्या को अंजाम देने की बात सामने आ रही है.
-एसपी सुनील कुमार सिंह