मैनपुरी: जिले में थाना कोतवाली पुलिस को सफलता हाथ लगी. दरअसल नकली शराब बनाने वाले केमिकल को सप्लाई करने की फिराक में गाड़ी समेत दो लोग खड़े थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ऑल्टो कार से 7 कैन बरामद किया है, जिसमें 280 लीटर रेक्टिफाइड केमिकल था. इनसे लगभग 6 हजार लीटर नकली शराब बनाई जा सकती थी. वहीं पुलिस की भनक लगते ही गाड़ी छोड़कर अभियुक्त भागने में कामयाब रहे.
दरअसल जिले में थाना कोतवाली क्षेत्र के ओछा चौकी रोड पर तुलसी वाटिका तिराहे के पास एक ऑल्टो कार खड़ी थी, जिसमें दो लोग सवार थे. मुखबिर ने बताया इस कार में नकली शराब बनाने का केमिकल है जो कि सप्लाई करने के लिए लाया गया है. पुलिस ने घेराबंदी कर गाड़ी को रोका, जिसकी भनक कार सवार व्यक्तियों को लग गई और उन्होंने आगे चलकर जो कि रामादेवी का मकान है, उसके सामने कार को छोड़ दिया और भाग निकले.
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान पाया कि कार में सात प्लास्टिक की केन रखी हुई थीं. हर कैन में 40 लीटर रेक्टिफाइड केमिकल था. पुलिस ने 280 लीटर रेक्टिफाइड कार से बरामद किया, जिससे लगभग 6000 लीटर शराब बनाई जा सकती थी. पुलिस ने ऑल्टो कार सहित रेक्टिफाइड केमिकल को कब्जे में लेकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.