बांदा: पुलिस ने आज अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इसमें असलहे, कारतूसों सहित भारी मात्रा में असलहा बनाने का सामान बरामद किया गया है. साथ ही एक हिस्ट्रीशीटर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्त काफी लंबे समय से असलहा बनाने का काम कर रहे थे. इनकी पुलिस को काफी लंबे समय से तलाश थी.
लोकसभा चुनाव से पूर्व पुलिस सामान्य और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने को लेकर अभियान चला रही है. अवैध काम करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है. उसी के तहत आज पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.
पूरा मामला बदौसा थाना क्षेत्र के बरगद का पुरवा ग्राम पंचायत के अंश उतरवा का है. जहां पर पुलिस ने भुल्ली और बाबूराम नाम के अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जो घर में अवैध असलहा फैक्ट्री का संचालन कर रहे थे. इनके पास से चार तमंचे और एक लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक सहित पांच बंदूकें भी बरामद की हैं. इसके अलावा पुलिस ने चार कारतूस और असलहा बनाने का भारी मात्रा में सामान भी बरामद किया है. पकड़े गए अभियुक्तों में बाबूराम नाम का अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर है जिस पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है.
मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि बदौसा थाना की पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि बरगदवा पुरवा में एक घर में अवैध असलहा फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है. इस पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से भारी मात्रा में असलहे और असलहा बनाने का सामान बरामद किया है. पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है.