ETV Bharat / briefs

तांत्रिक बोला 50 हजार लाओ, मृत बेटे को कर दूंगा जिंदा

चंदौली में पुलिस ने अंधविश्वास के नाम पर ठगी करने वाले तांत्रिक को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तांत्रिक लोगों से अंधविश्वास के नाम पैसे ऐठने का काम करते थे. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने उन्हें धर दबोचा.

पूछताछ करती पुलिस
author img

By

Published : Apr 4, 2019, 6:38 PM IST

चंदौली: शहाबगंज में पुलिस ने अंधविश्वास के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भांडाफोड़ किया है. यहां एक ढोंगी बाबा ने एक मां को उसके मृत बेटे से मिलाने का दावा करते हुए, उससे 50 हजार एठने की कोशिश की. तांत्रिक बाबा ने एक लड़के को गांव लेकर पहुंचे और दावा किया कि यही लड़का उसका बेटा है.

तीन साल पहले झेंगरी के बेटे की मौत किसी जहरीले जंतु के काटने से हुई थी. मां की ममता का फायदा उठाते हुए ठगों ने उसके मृत बेटे को जिंदा कर वापस लौटाने का दावा किया. इसके बाद तीनों तांत्रिकों ने महिला से पूजा-पाठ के नाम पर खर्च के लिए 50 हजार रुपये की मांग की. ठग बाबा ने मुजफ्फरपुर आजमगढ़ के रहने वाले अपने एक अन्य साथी को लेकर वहां पहुंचा और उसे उस महिला का मृत बेटा बताने लगा.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी


शक होने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी,जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों तांत्रिकों को अपने साथ लेकर थाने पहुंची और पूछताछ की तो चौका देने वाला मामला सामने आया. तांत्रिक ने पूछताछ में बताया कि वह धर्म और अंधविश्वास के नाम पर लोगों से ठगी करता था. इसके लिए बकायदा यह अपने अन्य साथियों को ट्रेनिंग भी देते थे. फिलहाल पुलिस ने बाबा समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में शुरू कर दी है.

चंदौली: शहाबगंज में पुलिस ने अंधविश्वास के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भांडाफोड़ किया है. यहां एक ढोंगी बाबा ने एक मां को उसके मृत बेटे से मिलाने का दावा करते हुए, उससे 50 हजार एठने की कोशिश की. तांत्रिक बाबा ने एक लड़के को गांव लेकर पहुंचे और दावा किया कि यही लड़का उसका बेटा है.

तीन साल पहले झेंगरी के बेटे की मौत किसी जहरीले जंतु के काटने से हुई थी. मां की ममता का फायदा उठाते हुए ठगों ने उसके मृत बेटे को जिंदा कर वापस लौटाने का दावा किया. इसके बाद तीनों तांत्रिकों ने महिला से पूजा-पाठ के नाम पर खर्च के लिए 50 हजार रुपये की मांग की. ठग बाबा ने मुजफ्फरपुर आजमगढ़ के रहने वाले अपने एक अन्य साथी को लेकर वहां पहुंचा और उसे उस महिला का मृत बेटा बताने लगा.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी


शक होने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी,जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों तांत्रिकों को अपने साथ लेकर थाने पहुंची और पूछताछ की तो चौका देने वाला मामला सामने आया. तांत्रिक ने पूछताछ में बताया कि वह धर्म और अंधविश्वास के नाम पर लोगों से ठगी करता था. इसके लिए बकायदा यह अपने अन्य साथियों को ट्रेनिंग भी देते थे. फिलहाल पुलिस ने बाबा समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में शुरू कर दी है.
Intro:चंदौली - कहते हैं की आस्था और अंधविश्वास में बेहद बारीक अंतर होता है, और इसी अंतर का फायदा ढोंगी और ठग बाबा उठाते हैं. ताजा मामला चंदौली के शहाबगंज में सामने आया. जहां एक ढोंगी बाबा ने मां की ममता को ठगने का प्रयास किया. बाबा ने एक मां को उसके बेटे से मिलाने का दावा किया. साजिश रच कर 50 हजार के लिए एक लड़के को गांव लेकर पहुंचा. बाबा ने दावा किया कि यही लड़का उसका बेटा है, घटना की जानकारी होने पर गांव के लोग भी वहां पहुँचे. युवक को देखते ही लोगों को शक हो गया. जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी. जब पुलिस तीनो गुरु चेला को थाने पर लाकर पूछताछ की तो सारा मामला खुल गया फिलहाल पुलिस ने बाबा समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है और अगली कार्रवाई में जुटी है.


Body:वीओ 1 - यह तश्वीर बेबस विधवा मां की .जो 12 साल पहले मृत हो चुके बेटे की वापस ले आने की आस इन ठगों ने जगा दी. जबकि मां झेंगरी के बेटे की मौत किसी जहरीले जंतु के3 काटने से उसी वक्त हो गई जब वह 3 साल का था. बाद में इस महिला के पति की भी मौत हो गई. अकेली महिला को देख इस ढोंगी बाबा ने महिला को ठगने की साजिश रची और उसने उसके बेटे को दोबारा जीवित कर वापस लाने का झांसा दिया. यही नहीं उस महिला से पूजा पाठ के नाम पर खर्च के लिए 50 हजार रुपये की मांग की. उसके बेटे को दोबारा मिलाने का दावा किया. हालांकि बाद में मुजफ्फरपुर आजमगढ़ के रहने वाले अपने साथी को लेकर वहां पहुंचा और उसे उस महिला का मृत बेटा बताने लगा. उस युवक को भी ट्रेनिंग दी गई थी वह अपने को उसी गांव का निवासी बता रहा था. जो कि कई साल बीत गए इस वजह से शक्ल बदलने का दावा कर नकली बेटा बनकर युवक को पेश किया गया. ममता में खोई मां को भी भरोसा हो गया यही उसका बेटा है. उसे हंशी खुशी रखने को राजी हो गया. बाइट झेंगुरी (मां) वीओ 2 - हालांकि बाद में गांव वालों ने जब इस मामले को सुना तो वो सभी उसके घर गए और शक होने पर बाबा से कड़ाई से पूछताछ की तो पहले तो बाबा ने कई तरह की कहानी बनाने लगा. अंधविश्वास और आडंबर में फंसा कर इस पीड़िता को लूटने की साजिश का खुलासा तब हुआ जब गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी. थाने में जब ठग बाबा से पूछताछ की गई, तो पता चला यह दोनों ठग टाइप के लोग हैं. धर्म और अंधविश्वास के बूते महिला से पैसे लेने की फिराक में थे. हालांकि यह बात अलग है कि आप अपने आप को फंसता देख बाबा और उसका चेला फिर से नई कहानी बना रहे हैं, और खुद को बेगुनाह बता रहे है. बाइट - अरविंद (बाबा) वीओ 3 - घटना की सूचना के बाद पुलिस सभी को हिरासत में लिया है. मामले की जांच में जुटी है. पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि बाबा चेला तीनों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और इन सभी खिलाफ मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. बाइट - संतोष सिंह (एसपी चंदौली) एफवीओ - बहरहाल पड़ोसियों की तत्परता के चलते ठगी बाबा अपने साजिश में कामयाब नहीं हो सका और विधवा मां ठगी से बच गई. लेकिन समाज में आज भी ऐसे ढोंगी बाबा घूम रहे हैं . ऐसे में जरूरत है अंधविश्वास और आस्था में फर्क समझने की ताकि ऐसे ढोंगी बाबा किसी को भी अपनी साजिश का शिकार न बना सके. कमलेश गिरी चन्दौली 7080902460


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.