चंदौली: शहाबगंज में पुलिस ने अंधविश्वास के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भांडाफोड़ किया है. यहां एक ढोंगी बाबा ने एक मां को उसके मृत बेटे से मिलाने का दावा करते हुए, उससे 50 हजार एठने की कोशिश की. तांत्रिक बाबा ने एक लड़के को गांव लेकर पहुंचे और दावा किया कि यही लड़का उसका बेटा है.
तीन साल पहले झेंगरी के बेटे की मौत किसी जहरीले जंतु के काटने से हुई थी. मां की ममता का फायदा उठाते हुए ठगों ने उसके मृत बेटे को जिंदा कर वापस लौटाने का दावा किया. इसके बाद तीनों तांत्रिकों ने महिला से पूजा-पाठ के नाम पर खर्च के लिए 50 हजार रुपये की मांग की. ठग बाबा ने मुजफ्फरपुर आजमगढ़ के रहने वाले अपने एक अन्य साथी को लेकर वहां पहुंचा और उसे उस महिला का मृत बेटा बताने लगा.
शक होने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी,जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों तांत्रिकों को अपने साथ लेकर थाने पहुंची और पूछताछ की तो चौका देने वाला मामला सामने आया. तांत्रिक ने पूछताछ में बताया कि वह धर्म और अंधविश्वास के नाम पर लोगों से ठगी करता था. इसके लिए बकायदा यह अपने अन्य साथियों को ट्रेनिंग भी देते थे. फिलहाल पुलिस ने बाबा समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में शुरू कर दी है.