ETV Bharat / briefs

4 अंतरराज्यीय शातिर बाइक चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, तमंचा-कारतूस बरामद - गाजीपुर सामाचार

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से दिल्ली समेत वाराणसी के थानों में वांछित 4 शातिर अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की एक बुलेट और स्प्लेंडर प्रो बाइक बरामद की गई है. साथ ही एक तमंचा और 315 बोर की जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

etv bharat
चोरी की बाइक भी बरामद.
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 7:56 AM IST

गाजीपुर : दिल्ली समेत वाराणसी के थानों में वांछित 4 शातिर अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मंगलवार की शाम दुल्लहपुर स्थित धामूपुर गांव की पुलिया के पास ये सभी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए. इनके पास से चोरी की एक बुलेट और स्प्लेंडर प्रो बाइक बरामद की गई है. साथ ही एक तमंचा और 315 बोर की जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस को यह कामयाबी मिली. सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

दरअसल, दुल्लहपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाकेबंदी कर अमारी गेट के पास चेकिंग शुरू की. इस दौरान पुलिस को देख वांछित भागने लगे. हालांकि, पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान पता चला कि ये आरोपी गाजीपुर, वाराणसी और दिल्ली में बाइक लूट और चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे.

जानकारी के मुताबिक, अभियुक्त अजित पाल ग्राम ददरा दुल्लहपुर, अंगद यादव महार बुजुर्ग भुड़कुड़ा, इंद्रजीत यादव सिलवा दुल्लहपुर, विशाल यादव बखरा दुल्लहपुर गांव के निवासी हैं. पुलिसिया पूछताछ में पता चला कि इन अभियुक्तों ने राजू उर्फ बिहारी यादव के साथ मिलकर दिल्ली के प्रशांत विहार, रोहिणी से बुलेट मोटरसाइकिल की चोरी की गई थी.

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अभियुक्त इंद्रजीत यादव की निशानदेही पर पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद की है. बता दें कि यह गिरोह काफी दिनों से बाइक लूट की घटना को अंजाम दे रहा था. जांच में पता चला कि इनके खिलाफ रामपुर थाना वाराणसी, जैतपुर, सारनाथ, आदमपुर, भेलूपुर, लंका, शिवपुर वाराणसी और बिरनो थाना भुड़कुड़ा समेत दुल्लहपुर में चोरी के कई मामले पंजीकृत हैं. फिलहाल पुलिस इनके नेटवर्क के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है.

गाजीपुर : दिल्ली समेत वाराणसी के थानों में वांछित 4 शातिर अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मंगलवार की शाम दुल्लहपुर स्थित धामूपुर गांव की पुलिया के पास ये सभी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए. इनके पास से चोरी की एक बुलेट और स्प्लेंडर प्रो बाइक बरामद की गई है. साथ ही एक तमंचा और 315 बोर की जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस को यह कामयाबी मिली. सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

दरअसल, दुल्लहपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाकेबंदी कर अमारी गेट के पास चेकिंग शुरू की. इस दौरान पुलिस को देख वांछित भागने लगे. हालांकि, पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान पता चला कि ये आरोपी गाजीपुर, वाराणसी और दिल्ली में बाइक लूट और चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे.

जानकारी के मुताबिक, अभियुक्त अजित पाल ग्राम ददरा दुल्लहपुर, अंगद यादव महार बुजुर्ग भुड़कुड़ा, इंद्रजीत यादव सिलवा दुल्लहपुर, विशाल यादव बखरा दुल्लहपुर गांव के निवासी हैं. पुलिसिया पूछताछ में पता चला कि इन अभियुक्तों ने राजू उर्फ बिहारी यादव के साथ मिलकर दिल्ली के प्रशांत विहार, रोहिणी से बुलेट मोटरसाइकिल की चोरी की गई थी.

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अभियुक्त इंद्रजीत यादव की निशानदेही पर पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद की है. बता दें कि यह गिरोह काफी दिनों से बाइक लूट की घटना को अंजाम दे रहा था. जांच में पता चला कि इनके खिलाफ रामपुर थाना वाराणसी, जैतपुर, सारनाथ, आदमपुर, भेलूपुर, लंका, शिवपुर वाराणसी और बिरनो थाना भुड़कुड़ा समेत दुल्लहपुर में चोरी के कई मामले पंजीकृत हैं. फिलहाल पुलिस इनके नेटवर्क के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.